लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने मिलकर उच्चतम न्यायालय की एक नई इमारत का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के उनके समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ ने मिलकर मॉरिशस में उच्चतम न्यायालय की एक नई इमारत का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोर्ट लुईस में उच्चतम न्यायालय की नई इमारत भारत-मॉरीशस के सहयोग और साझा मूल्यों की प्रतीक है. इतिहास ने हमें सिखाया कि विकास साझेदारी के नाम पर, राष्ट्रों को निर्भरता भागीदारी के लिए मजबूर किया गया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कैबिनेट ने आज ये फैसला किया है कि डीज़ल पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत किया जाए. इससे दिल्ली में डीज़ल के दाम प्रति लीटर 8.36 रुपये कम हो जाएंगे, और 82 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला डीज़ल 73.64 रुपये में मिलेगा. दिल्ली में डीज़ल के दाम से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में 8.36 रुपये सस्ता हुआ डीजल, 16 फीसदी घटा वैट
केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए डीजल दिल्ली में 8.36 रुपये सस्ता कर दिया है. दिल्ली सरकार ने 16 फीसदी वैट घटा दिया है.
मणिपुर में आतंकी हमला, तीन जवान शहीद
मणिपुर में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया है जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. घटना राजधानी इंफाल से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर चंदेल जिले में हुई.
Tweet