लाइव अपडेट
कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजा
कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजा
सिक्किम-नेपाल बॉडर पर था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी है. भूकंप रात आठ बजकर 49 मिनट पर आया.
बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में कुछ सेकंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार किया
देश में आठ करोड़ लोगों को लगा कोरोना का वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि देश में आठ करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, कुल 78 फीसदी विद्यार्थी पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, कुल 78 फीसदी विद्यार्थी पास
अनिल देशमुख ने उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री अनिल देशमुख को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. यह खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है.
नक्सल के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक चरण में और हमारी जीत निश्चित है. यह बात गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ में कही. उन्होंने कहा कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सभी की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आज हमने इस मसले पर बैठक की. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी.
याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल ने कहा
बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा दिये गये आदेश के बाद याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल ने कहा कि कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच करने और कोई भी संज्ञेय अपराध पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है.
अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच शुरू करे सीबीआई : बॉम्बे हाई कोर्ट
डॉ. जयश्री पाटिल की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है.
Tweet
नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीद जवानों श्रद्धांजलि देने का काम किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच चुके हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें रिसीव किया.
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले वाली जगह का दौरा करेंगे शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस स्थान का सोमवार को दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. मंत्री इसके बाद शनिवार की घटना के बाद उपजे सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह घायल सुरक्षा कर्मियों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे। हमले में 30 जवान घायल हुए हैं.
सात अप्रैल को शाम सात बजे मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को शाम सात बजे ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक नए अवतार में, हमारे बहादुर परीक्षा देने वाले योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ विभिभन्न विषयों पर कई मजेदार सवाल और यादगार चर्चा. सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा.
Tweet
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 762 अंक टूटा
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 762 अंक टूट गया.
अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. आपको बता दें कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोरोना का टेस्ट करवाना होगा.
पिछले 24 घंटे में भारत में 1,03,558 नए कोरोना के मामले, 478 मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1,03,558 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 478 मौतें हुई हैं.
Tweet