लाइव अपडेट
उद्धव ठाकरे ने MLC चुनाव के लिए भरा नामांकन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
Tweet
जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल सेवा
जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल सेवा की बहाली की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश सुनाया. कोर्ट ने विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा की गई मांगों पर गौर करने के लिए केंद्र से एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने को कहा. समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सचिव करेंगे.
दिल्ली के श्रम शक्ति भवन को किया गया सील
दिल्ली के श्रम शक्ति भवन को प्रोटोकॉल के तहत सील कर दिया गया है. दरअसल यहां बिजली मंत्रालय का दफ्तर हैं और मंत्रालय के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है. सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि वह अगले नोटिस तक घर से ही काम करें.
दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीती रात से अबतक 310 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामले 7233 हो चुके हैं.
Tweet
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 67 हजार के पार
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 67152 हो चुकी है. इसमें से 44029 एक्टिव केस हैं जबकि 20916 मरीज ठीक हुए. कोरोना से अबतक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है.
Tweet
कोरोना से लड़ाई के लिए रिसर्च में जुटे लोगों को सलाम
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस(टेक्नोलॉजी डे) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि- 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर, हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं. हमें 1998 में इस दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में तकनीक का बेहद अहम रोल है.-कोरोना से लड़ाई के लिए रिसर्च में जुटे लोगों को सलाम.
Tweet