लाइव अपडेट
हाथरस मामले में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, सीएमओ ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has recommended CBI probe in Hathras case: CM's office
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2020
राहुल-प्रियंका को पांच लोगों के साथ हाथरस जाने की प्रशासन ने दी अनुमति
डीएनडी में कांग्रेस के काफिले को रोके जाने के बाद प्रशासन की ओर से राहुल-प्रियंका को पांच लोगों के साथ हाथरस जाने की अनुमति दे दी गयी है. नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह से बात होने के बाद उन्हें यह अनुमति दी गयी है.
हाथरस जाने के लिए कांग्रेस दफ्तर से निकले राहुल गांधी
हाथरस जाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी दफ्तर से निकल चुके हैं.
गैंगरेप यूपी के लिए रोज़ का रूटीन
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि यूपी के लिए ये (हाथरस की घटना) कोई नई बात नहीं है, ये तो यूपी के लिए रोज़ का रूटीन हो गया है. इसमें सिर्फ पुलिस ज़िम्मेदार नहीं है, पुलिस तो एक हिस्सा है. ये वहां का नेतृत्व और उनकी मानसिकता दिखाती है.
Tweet