लाइव अपडेट
उद्धव ठाकरे ने कही ये बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं प्रवासी मजदूरों को आश्वासन देता हूं कि मैं केंद्र से बात कर रहा हूं और जो कुछ हो सकेगा करेंगे. एक बात कन्फर्म है कि ट्रेनें अभी नहीं चलने वाली हैं वरना लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि दुखद है कि हमारे दो पुलिसकर्मियों की जान चली गयी. सरकार की नीति के हिसाबसे उनके परिवारों की मदद की जाएगी.
Tweet
अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक तार पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था
BSF की पुल मोरा पोस्ट पर आज सुबह पांच बजे के आसपास एक अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक तार पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. पहले BSF ने उसे चेतावनी दी, जब वो नहीं रुका तो 20-25राउंड फायरिंग की,जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. यह जानकारी BSF के DSP गुरप्रताप सिंह साहोटा ने दी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 58 नये मामले, संक्रमितों संख्या 2,141 हुई
राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी.
पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत
मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है और कहा है कि 52साल के कॉन्स्टेबल जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, आज उनकी मौत हो गयी है.
दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे. रिहाइशी इलाके की इक्की-दुक्की दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट एरिया में कोई दुकान नहीं खुलेगी.
10 टन चिकित्सा उपकरण लेकर शंघाई से कोलकाता पहुंचा विमान
बीती रात कोरोना से लड़ने के लिए 10 टन चिकित्सा उपकरण लेकर शंघाई से कोलकाता एक विमान पहुंचा है.
Tweet