लाइव अपडेट
ICC के प्रवक्ता ने कहा कि ICC ने T20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला नहीं लिया है और इस वर्ष की योजना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां चल रही हैं. यह विषय कल ICC बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा.
Tweet
शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 'रोज़गार सेतु' नाम की योजना बनाई है जिसमें कुशल मज़दूरों की हम हर पंचायत में सूची बना रहे हैं. इसके बाद हम 'रोज़गार सेतु' को श्रमिक प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जिसमें जिस तरह काम मज़दूर जानते हैं उन्हें उस काम में लगाने की कोशिश की जाएगी.
आरोप-प्रत्यारोप छोड़ प्रवासी मजदूरों पर ध्यान दें भाजपा और कांग्रेस : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर प्रवासी मजदूरों पर ध्यान देने की अपील की है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, "केन्द्र एवं महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अब भी बहुत बुरी तरह पिस रहे हैं, जो अति-दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है." उन्होंने कहा "जरूरी है कि वे आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें, ताकि कोरोना वायरस की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी बर्बाद होने से बच सके." उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वैसे भी चाहे भाजपा की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की... कोरोना वायरस महामारी और लम्बे लॉकडाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों एवं चिकित्साकर्मियों के हितों की उपेक्षा और प्रताड़ना जिस प्रकार लगातार की जा रही है, वह अनुचित है ओर देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें."
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर किया हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य पंजाब था, उसके बाद राजस्थान था. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक से भी पहले पंजाब और महाराष्ट्र लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा चुके थे. राहुल गांधीजी आप कहते हैं लॉकडाउन समाधान नहीं है, क्या आप ये बात अपने मुख्यमंत्रियों को नहीं बताते? या फिर वे आपकी बात नहीं सुनते या फिर आपके विचार को महत्व नहीं देते.
टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से 2022 तक के लिए टल सकता है
आईसीसी सूत्र की मानें तो टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से 2022 तक के लिए टल सकता है. फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Tweet
महा विकास अघड़ी की बैठक शुरू
मुंबई में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बंगले में महा विकास अघड़ी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू
जनरल एमएम नरवाणे की अध्यक्षता में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. चीन के भारतीय सीमें में घुसने समेत अन्य सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा होगी .
31 मई के बाद कर्नाटक में मंदिर, मस्जिद और चर्च खुलेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि हम 31 मई के बाद राज्य में मंदिर, मस्जिद और चर्च खोलने जा रहे हैं.
Tweet