लाइव अपडेट
दिल्ली भाजपा में बड़ा फेर बदल, मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता बनाए गए अध्यक्ष
दिल्ली भाजपा में बड़ा फेर बदल हुआ है. मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है.
Tweet
कोरोना संकट के बीच असम में लैंडस्लाइड, अबतक 7 की मौत
असम के कई इलाकों में मंगलवार को लैंडस्लाइड (भू-स्खलन) हुई है. हादसे में अबतक 20 लोगों के मरने की खबर है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है. शवों को निकालने के का काम जारी है. घायलों के लिए एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.
Tweet
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश
कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। भारत में अभी तक 330 मिलियन मोबाइल हैंडसेट्स बनाए जा चुके हैं. साल 2014 में देश में 60 मिलियन स्मार्टफोन का निर्माण किया गया था और उस समय भारत में केवल दो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट थे. 2014 में बने मोबाइल फोन की वैल्यू 3 बिलियन डॉलर थी जबकि 2019 में यह वैल्यू बढ़कर 30 बिलियन डॉलर हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए सबसे अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है. भारत ने अब इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है जिसके बाद हम दूसरे सबसे बड़े मोबाइल विनिर्माण देश बन गए हैं.
Tweet
बाल कटाने के लिए आधार कार्ड जरूरी
अनलॉक 1 के तहत एक जून से तमिलनाडु में सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खोल दिए गए हैं, लेकिन बाल कटवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. तमिलनाडु सरकार ने सैलून के लिए एसओपी जारी कर दी है. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक, अगर आप बाल कटवाना चाहते हैं तो आधार कार्ड दिखाना होगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर जरूर लौटेगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सत्र को संबोधित कर रहे हैं. यह कार्यक्रम सीआईआई की स्थापना के 125 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. इसमें पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों के जीवन को बचाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी गति लानी है. अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना सबसे जरूरी है. भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर जरूर लौटेगी. इसके लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से गरीबों को तुरंत लाभ मिला.
Tweet
कोरोना अपडेटः बीते 24 घंटे में 8171 नये मामले, 204 लोगों की मौत
देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. आज फिर आठ हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,98,706 केस सामने आए हैं जिनमें से 95,526 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 5598 लोगों की मौत हुई है.

पुलवामा के त्राल में एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आतंकवादी मारा गया है. पुलवामा जिले के त्राल मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है.
Tweet