लाइव अपडेट
प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी जनता के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में कितना रोजगार पैदा हुआ और इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. उच्च मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और नौकरियां इन मुद्दों पर वो क्यों नहीं बोल रहें.
Tweet
20 भारतीय सूडान से रवाना
ऑपरेशन कावेरी के तहत 20 भारतीय सूडान से रवाना हुए. विदेश मंत्रालय ने बताया ये ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से भारत लौटने वाले भारतीयों का 19वां जत्था है.
Tweet
अफगानिस्तान में 5.1 तीव्रता का भूकंप
अफगानिस्तान के 96 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप मंगलवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद में 72 किमी की गहराई में आया.
इंदौर में बेकाबू क्रेन ने सड़क पर पांच लोगों को रौंदा, चार की मौत
इंदौर में सड़क पर बेकाबू ट्रेन ने मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया जिनमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गई. बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया,हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन
महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का आज बीमारी से पीड़ित होने के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया.
Tweet
सीबीआई की रेड
सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 जगहों पर छापेमारी की. वहीं, सीबीआई ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.
Tweet
30 पर्यटकों को आर्मी ने बचाया
भारतीय सेना ने पूर्वी सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे 30 पर्यटकों को बचाया है.
अजीत पवार का बड़ा बयान
NCP प्रमुख पद से मंगलवार (2 मई) को शरद पवार के इस्तीफे मामले में उनके भतीजे और पार्टी नेता अजीत पवार ने देर शाम बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 2 - 3 दिन इंतजार करें.
नेपाल में हिमस्खलन में 8 दबे
पश्चिम नेपाल के सुदुर दारचुला जिले में हिमस्खलन की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि हिमस्खलन में कम से कम 8 लोग दब गए हैं. हादसे के बाद सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौके पर तैनात है.
हाईकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित रखा है. अवकाश के बाद फैसला सुनाएंगे जस्टिस हेमंत प्रच्छक.
Tweet
देश में 5 करोड़ मामले लंबित
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस लवू नागेश्वर राव ने कहा है कि पूरे देश में अदालतों में सभी लंबित पांच करोड़ मामलों को निपटाने में 323 साल लगेंगे और इसलिए यह अदालतों की प्रणाली के हित में है कि वर्तमान न्यायाधीशों को पहले मध्यस्थता के लिए अधिकतम संख्या में मामलों का उल्लेख करना चाहिए. न्यायमूर्ति राव ने कहा आप उन मुद्दों पर ध्यान देते हैं जिनमें वास्तविक निर्णय की आवश्यकता होती है और बाकी को मध्यस्थता के लिए संदर्भित करते हैं.
4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर बेरोजगारी की दर
बेरोजगारी की दर 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर आ गयी है. देशव्यापी बेरोजगारी दर मार्च में 7.8 फीसदी से बढ़कर अप्रैल में 8.11 फीसदी हो गई है.
एनसीपी कार्यकर्ताओं का विरोध जारी
पार्टी प्रमुख शरद पवार के अपने पद से हटने की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet