लाइव अपडेट
नीट और आईआईटी जेईई के लिए एक समीक्षा पैनल का गठन
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड -19 संकट के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के संचालन पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा पैनल का गठन किया है.
कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन नीट और आईआईटी जेईई के लेकर जल्द आ सकता है फैसला
कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, नागालैंड, झारखंड आदि में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इन जगहों के स्टूडेंट्स कैसे परीक्षा देने आ पाएंगे ये भी एक बड़ा सवाल है. जहां जेईई मेन्स की परीक्षाएं 18 से 21 जुलाई के बीच आयोजित होनी हैं, वहीं एनईईटी परीक्षा के आयोजन की तिथि है 26 जुलाई. स्टूडेंट्स का एक बहुत बड़ा कंसर्न यह भी है कि इन परीक्षाओं को लेकर जो भी फैसला आना हो, वो अब जल्दी आ जाए.
इस साल शिक्षकों के घर भेजी जा रही हैं मूल्यांकन की कॉपियां
इस साल कोरोना संकट को देखते हुए मूल्यांकन की कॉपियां शिक्षकों के घरों में भेजी गई हैं. 3,000 सीबीएसई मान्यता प्राप्त मूल्यांकन केंद्रों से 1.5 करोड़ से अधिक उत्तर कॉपियां शिक्षकों को भेजी जा रही हैं.
इंटर्नल एसेसमेंट के लिए ये होगा पैटर्न
सीबीएसई के अनुसार 10 और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए जो 3 से अधिक विषयों में सम्मिलित हुए हैं, उन्हें बाकी विषयों में औसत अंकों के आधार पर मार्क दिए जाने की सुविधा हो सकती है. उदाहरण के लिए एक छात्र अंग्रेजी, गणित, लेखा और अर्थशास्त्र के लिए आया था और व्यावसायिक अध्ययन पत्र लंबित था. अब, छात्र ने स्कोर किया (100 में से), अंग्रेजी में 75, मैथ्स में 45, अकाउंटेंसी में 85 और अर्थशास्त्र में 90.सीबीएसई उस छात्र के अंग्रेजी, अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र के औसत अंको को बिजनेस स्टडीज में दिया जाएगा. इसके अलावा, कक्षा 12 के वे छात्र जिनके केवल 1 या 2 पेपर ही आयोजित किए गए हैं. उनके परिणाम घोषित विषयों में प्रदर्शन के साथ-साथ आंतरिक / व्यावहारिक / प्रोजेक्ट असाइनमेंट में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जा सकते हैं. इन छात्रों के पास बाद में परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प हो सकता है.
दीक्षा ऐप से ले सकेंगे ट्रेनिंग
सीबीएसई ने शिक्षकों को ई लर्निंग कार्य के लिए ट्रेनिंग सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है. सीबीएसई इसके लिए दीक्षा ऐप की मदद लेने की तैयारी कर रही है. जल्द ही सीबीएसई इसके लिए कार्य शुरू कर देगी. इस ऐप से ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस ऐप के द्वारा तीन चरणों में ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी.
नीट और जेईई एग्जाम हो सकते हैं रद्द?
कोरोना महामारी के कारम रद्द हुई सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के बाद अब नीट और जेईई के एग्जाम पर तलवार लटक गई है. देश के कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन लागू किए जाने और सार्वजनिक परिवहन चालू नहीं होने से नीट और जेईई एग्जाम पर तलवार लटक गयी है. एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था एनटीए के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एनटीए ने तैयारी शुरू कर दी है, एग्जाम रद्द करने का फैसला मंत्रालय को करना है.
बोर्ड रिजल्ट से पहले कर ले आवेदन
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से पहले भी छात्र विवि में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट से पहले कई विवि ने नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. यहां तक की डीयू में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बता दें कि सीबीएसई का परिणाम 15 जुलाई को जारी किया जाएगा.
सीबीएसई के तर्ज पर यूपी बोर्ड में सिलेबस कटौती
सीबीएसई के तर्ज पर ही यूपी बोर्ड भी सिलेबस कटौती करने की तैयारी में है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के क्लास के बच्चों को राहत देते हुए सिलेबस में कटौती कर सकता है.
आज आ सकता है फैसला
नीट और जेईई एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्रालय आज बड़ा फैसला कर सकता है. नीट और जेईई को लेकर छात्र सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. छात्रों की मांग है कि सीबीएसई बोर्ड की तरह ही नीट के एग्जाम को टाला जाए.
पिछले साल इतने छात्रों ने करवाया था रेजिस्ट्रेशन
2019 में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1218393 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन कुल 1205484 स्टूडेंट्स ही 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
यहां जारी की जाएगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी.
परीक्षाओं को लेकर हो सकते कुछ बदलाव
कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं को लेकर कोई अपडेट जारी कर सकता है. अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर कोई अपडेट्स भी नहीं दिया गया है. इन सब स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित होने के आसार लग रहे हैं.
जेईई मेन्स और NEET 2020 को लेकर संशय
कई अभिभावक विस्तारित लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने के लिए परीक्षा परिषद को लिख रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय को परीक्षाओं के बारे में अंतिम घोषणा करना बाकी है. केंद्र ने क्षेत्रवार अनलॉक 2 को दिया है. हालांकि, अनलॉक 2 के क्षेत्रों में एकरूपता नहीं होने से छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में कठिनाई होगी.
IVRF से ऐसे देखा जा सकता है रिजल्ट
IVRF यानी इंटरेक्टिव वॉएस रिस्पांस सिस्टम. ये सुविधा सीबीएसई द्वारा प्रदान की गयी है. इसके प्रयोग के लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा. एक सिंग्ल रोल नंबर का रिजल्ट बताने के लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगेगा. इसके लिए 24300699 नंबर का प्रयोग करें.
सिलेबस में इन बदलाव के हैं आसार
सिलेबस में 25 से 33 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है, पर पूरा चैप्टर नहीं हटाया जाएगा.
चैप्टर के अंदर के गैरजरूरी हिस्सों को हटा दिया गया है ताकि संकल्पना (Concept) पर असर न पड़े.
नए सेशन में आनलाइन क्लासेज को भी ध्यान में रखा गया है.
ऑनलाइन क्लासेज स्वीकार करने के लिए पेरेंट्स के लिए भी गाइडलाइन जारी की जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के देखने से पहले इन बातोॆ का रखें ख्याल
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करते समय छात्रों को अपना एडमिट कार्ड सामने रख लेना चाहिए और अपने रोल नंबर एवं मांगी अन्य जानकारियों को हड़बड़ी की बजाय पूरे सावधानी के साथ भरना चाहिए. यदि सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरकर सबमिट करते हैं तो आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : बोर्ड रिजल्ट से पहले न करे ये गलती, सीबीएसई ने जारी की चेतावनी