लाइव अपडेट
देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या दस लाख के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या दस लाख के करीब पहुंच गयी है. रिकवरी रेट 64.51 हो गया. रिकवरी और डेथ का रेसियो देखें तो यह 95.6 प्रतिशत और 2.23 प्रतिशत है.
तमिलनाडु के राज्यपाल एक सप्ताह के लिए कोरेंटिन
तमिलनाडु के राजभवन में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक सप्ताह तक कोरेंटिन रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के दो भाइयों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
दक्षिण अफ्रीका के लेनासिया शहर में एक भारतीय टाउनशिप में सामुदायिक सेवा देने वाले एक प्रतिष्ठित संगठन के संस्थापक सदस्यों और भारतीय मूल के दो भाइयों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई.
सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा
कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन बंद के नियम के मद्देनजर बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राज्य में परिवहन के सभी सार्वजनिक साधन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं. सिर्फ अनिवार्य सेवा जारी हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 91 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,330 हो गई.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 1068 नए कोरोना संक्रमण के मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 1068 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 29,175 हो गई है. रिकवरी मामलों की संख्या 18,060 है और 10,920 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना वायरस से 34,193 मौत
भारत में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 हो गयी है. देश में डिस्चार्ज/विस्थापित मामलों की संख्या 9,88,030 है जबकि कोरोना वायरस से 34,193 मौतें हुई हैं.
कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख
भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख है, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 768 मौतें हुईं.
कोरोना से मणिपुर में पहली मौत
कोरोना से मणिपुर में पहली मौत दर्ज की गयी है. यहां 56 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 नए कोविड 19 मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 390 हो गई है, जिसमें 1 मौत और 196 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं.
28 जुलाई तक कोविड-19 के 1,77,43,740 सैंपल की जांच हुई
28 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड 19 सैंपलों की कुल संख्या 1,77,43,740 है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.
कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश में एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या की. पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि जांच जारी है.
Tweet