लाइव अपडेट
आगरा में होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए 1100 रुपये में किट
कोरोना संक्रमित लक्षण विहीन मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है. ये मरीज घर पर रहकर इलाज करा सकते हैं, एक तीमारदार को देखरेख में रखा गया है. ऐसे में मरीज का हर रोज तापमान और खून में ऑक्सीजन की मात्रा की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देनी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 1100 रुपये में किट उपलब्ध करा रहा है.
कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टरों की क्वॉरंटीन अवधि को अब 'ऑन ड्यूटी' माना जाएगा
कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टरों को बेहतर सुविधा देने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हलफनामा दायर कर कहा है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टरों की क्वॉरंटीन अवधि को अब 'ऑन ड्यूटी' माना जाएगा छुट्टी पर नहीं. केंद्र ने कोर्ट को बताया कि 6 अगस्त को सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
तिरुपति देवस्थानम में अब तक 743 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, तीन की हुई मौत
तिरुपति मंदिर में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से भक्तों के दर्शन करने के लिए तिरुपति मंदिर को खोला गया है. अब तक यहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया था. तब से अब तक 743 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 402 लोग ठीक हो चुके हैं और ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं.
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 15 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. देश में कोरोना से 15 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 70 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 54,859 लोग इस वायरस से उबरे हैं, जो एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। कुल रिकवर मामले अब सक्रिय मामलों की तुलना में 9 लाख से अधिक है.
Tweet
डॉक्टरों की निगरानी में हैं प्रणब मुखर्जी
जानकारी के मुताबिक प्रणब मुखर्जी की तबीयत ठीक है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 84 साल की उम्र होने की वजह से उन्हें लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. प्रणब मुखर्जी ने साल 2012 से लेकर 2017 भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दीं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस अस्पताल की यात्रा एक प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं.
Tweet
मास्क नहीं पहना तो एक हजार रुपये जुर्माना
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि 11 अगस्त से राज्य भर में जो लोग भी मास्क नहीं लगाएंगे उनसे एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा.
Tweet
राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई
बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना में 1,256 नए केस सामने आए हैं, 1,587 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 80,751 हो गई है. वहीं सोमवार सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 598 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई है.
इन देशों में कोरोना से हुई सबसे ज़्यादा मौत
अमेरिका: 165,000
ब्राज़ील: 100,477
मेक्सिको: 51,311
ब्रिटेन: 46,566
भारत: 44,386
इटली: 35,203
फ़्रांस: 30,324
स्पेन: 28,503
पेरू: 20,649
ईरान: 18,264
रूस: 14,854
कोलंबिया: 12,250
दक्षिण अफ़्रीका: 10,210
चिली: 10,011
बेल्जियम: 9,866
जर्मनी: 9,261
पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल आया है. देश में पहली बार एक दिन में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब अभी तक 44 हजार 386 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 15 लाख 35 हजार 744 लोग ठीक हुए है.
Tweet
15 लाख से ज्यादा लोग हुए रिकवर
देश में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 लाख हो गई है. अब तक 22.14 लाख कोरोना केस आ चुके हैं. देश के मात्र 10 राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है. इन राज्यों में ही कुल मामलों का 80 फीसदी मामले हैं.
Tweet