लाइव अपडेट
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 29 मौतें
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,109 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल सक्रिय मामले 38,703, कुल डिस्चार्ज 7,57,124 और कुल मृत्यु 9,790 दर्ज हुए है.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,048 नए मामले
महाराग्ट्र के मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,048 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,359 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. जबकि, कुल सक्रिय मामले 27,617, कुल डिस्चार्ज 6,59,899 और कुल मृत्यु 14, 833 दर्ज हुई है.
कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाना है और ये आप तय करेंगे : सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें अब अनलॉक की दिशा में जाना है, कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाना है और ये आप तय करेंगे. जिले में क्या करना है जिले का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठकर तय करेगा. हम यहां से अभी दिशानिर्देश भेजेंगे. परन्तु अंतिम निर्णय ज़िले का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें तय हैं कि नहीं खुलेंगी जैसे राजनीतिक गतिविधियां, सांस्कृतिक गतिविधियां, सामाजिक-धार्मिक गतिविधियां, खेल, आयोजन, मेला, उत्सव इन सभी की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
यूपी में 18+ के 18,22,374 लोगों को लगाई जा चुकी है पहली डोज
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 1,42,43,355 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल मिलाकर 1,76,66,710 डोज लगाई जा चुकी है. 18 से 45 साल के 18,22,374 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.
गोवा सरकार ने 7 जून सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया
गोवा सरकार ने 7 जून सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है. गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
जून में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी 5.5 लाख वैक्सीन मिलेंगे : सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहर की सरकार को केंद्र से जून में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी 5.5 लाख वैक्सीन मिलेंगे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 900 नए मामले
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे.
लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 124 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों ने जान गंवा दी तथा संक्रमण के 124 नए मामले आए. इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 18,310 हो गई और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गयी.
डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओडिशा सरकार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण का सुझाव दिया
डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओडिशा सरकार को सुझाव दिया है कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन और अन्य उपायों के बजाए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाना बेहतर है.
2,84,601 नए डिस्चार्ज
देश में पिछले 24 घंटे में 2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,51,78,011 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है.
3,617 नई मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के 1,73,790 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है. वहीं 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 1.73 लाख नये केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1.73 लाख नये केस सामने आये हैं.
Tweet