लाइव अपडेट
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले, 65 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34687 हो गयी है. जिसमें 20871 एक्टिव केस और 12731 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1085 हो गयी है.
रेल भवन में दो और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, संख्या बढ़कर 18 हुई
रेल भवन में बृहस्पतिवार को रेलवे के दो और कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रेल भवन में अब तक 18 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
केरल में खाड़ी देश से लौटे 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत
ओमान के मस्कट से राज्य में लौटे 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कन्नूर जिले के एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि कन्नूर जिले के व्यक्ति की मौत बुधवार रात में अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद हो गई. उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह पहले हृदय संबंधी बीमारी से भी पीड़ित थे. वह 27 मई को मस्कट से राज्य पहुंचे थे. उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
कोरोना का खतरा, 30 जून तक जामा मस्जिद बंद
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के जामा मस्जिद को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि जनता की राय लेने और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी. सिर्फ कुछ लोग मस्जिद में दिन में पांच बार की नमाज अदा करेंगे.
कोरोना पर बड़ी राहत, देश में 49.21% लोग हो रहे ठीक
देश में कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी राहत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताय, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है. 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.