लाइव अपडेट
गुजरात में कोरोना के 517 नये मामले, 33 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23079 हुई
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,427 नये मामले सामने आये और 113 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,04,568 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, एक दिन में आये 3427 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य से रोजाना रिकॉर्ड तोड़ नये केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3427 नये मामले सामने आये हैं और 113 लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 104568 हो गयी है.
मुंबई के धारावी में कोरोना के 17 नये मामले, संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 2030 हुई
महाराष्ट्र में मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 17 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2030 हो गयी है. राहत की खबर है कि आज वहां से कोई भी मौत नहीं हुई. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी को हुआ कोरोना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी COVID19 पॉजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिल रही है.
24 घंटे में 7135 कोरोना मरीज हुए ठीक, देश में सक्रिय मामलों से ज्यादा हो रहे स्वस्थ्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 7135 COVID-19 मरीज हुए ठीक. इस तरह अब तक 1,54,329 मरीज COVID-19 से ठीक हो चुके हैं. जबकि 1,45,779 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी दर 49.95% है.
स्वाद और गंध का पता ना चलना भी कोरोना के लक्षण में शामिल
स्वाद और गंध का पता ना चलना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज गाइड लाइन जारी किया. यह गाइडलाइन विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी सहमति प्राप्त है. गौरतलब है कि कोरोना के लक्षणों में बुखार, सर्दी और गले में खराश जैसे लक्षण शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना का बढ़ रहा खतरा, शाह करेंगे केजरी और उपराज्यपाल के साथ हाईलेवल मीटिंग
दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. बैठक में शाह के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल शामिल रहेंगे. बैठम में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी.
सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अब यहां 300 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
प्राइवेट चार्टर प्लेन में केवल कोरोना निगेटिव यात्री भरेंगे उडान
केरल सरकार ने प्राइवेट चार्टर प्लेन को लेकर गाइडलाइन जारी की है. केरल के प्रधान सचिव ने कहा है कि 20 जून से सभी प्राइवेट चार्टर प्लेन केवल कोरोना निगेटिव यात्री को ही लेकर उड़ान भर सकेंगे. टेस्ट सर्टिफिकेट यात्री के साथ होनी चाहिए.
Tweet