23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus India Live : सीएम केजरीवाल ने किया वीकेंड कर्फ्यू का फैसला- जिम, मॉल और ऑडिटोरियम बंद

Coronavirus India Live: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के दैनिक मामले रोज सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इधर उत्तर प्रदेश (UP Corona case) के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ-साथ वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है जबकि बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी है. कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

पंजाब में छात्रों को किया जाएगा प्रमोट 

कोरोना को देखते हुए पंजाब सरकार ने क्लास एक से लेकर ग्यारहवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. वहीं, क्लास 12 का फैसला सीबीएसई अपनी समीक्षा के बाद लिया जाएगा.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखा खत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना महामारी को देखते हुए किए जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे में पत्र लिखा है.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर के बीच बेकाबू होते संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. शहर में शुक्रवार से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा.

UP बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं 15 मई तक 1 से 12वीं के स्कूल बंद कर दिया गया है.

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,912

अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,912 हो गई.

कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस प्रत्याशी की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार, हक को बुधवार को शुरुआत में जांगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिग्विजय सिंह का ट्वीट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्वीट करके कहा कि कोरोना टेस्ट का सैंपल दिए बिना ही मैसेज आ गया, हो क्या रहा है?

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 हो गई है.

चौबीस घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. वहीं 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है.

14 दिन के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत

गुजरात के सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में एक 14 दिन के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत की खबर आ रही है. डॉक्टरों ने मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेल होना बताया है. वहीं सूरत के ही एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में एक 14 दिन की बच्ची वेटिंलेटर पर है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आपातकालीन बैठक बुलाई

केरल में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, वहीं लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौत हुई हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

झारखंड में यूके स्ट्रेन की पुष्टि से हड़कंप

झारखंड में कोरोना के नये स्ट्रेन की इंट्री हो गयी है. राज्य के 13 लोगों में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. इनमें 11 लोग राजधानी रांची और दो लोग जमशेदपुर के हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. नये डबल वेरिएंट स्ट्रेन की पुष्टि भुवनेश्वर की लैब में जीनेम सिक्वेंसिंग के माध्यम से की गयी है. राज्य सरकार ने प्रदेश के कुछ पॉजिटिव नमूनों को जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा था. वहीं से यह रिपोर्ट आयी है.

दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे

बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ होने वाली बैठक में शहर के कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 14,250 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद सूबे में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,86,244 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

राजस्थान में कर्फ्यू

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर रूप धारण करने के बीच राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए पूरे राज्य में शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत 16 अप्रैल से होगी.

हरियाणा का हाल

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,398 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं राज्य में और 18 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात का हाल

गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,410 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 73 मरीजों की मौत हो गई.

बिहार में 21 और लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1651 पहुंच गई. अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 295171 हो गयी.

बंगाल में सर्वाधिक 5892 नए मामले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 5892 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,30,116 हो गयी. वहीं राज्य के विभिन्न भागों में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,458 हो गयी है.

महाराष्ट्र में 58,952 नये मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई.

उत्तर प्रदेश में 68 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई तथा 20510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel