लाइव अपडेट
संसद में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज राज्यसभा में बताया कि कोरोना मसने पर सभी संबंधित विभाग लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, इसके लिए मंत्री सूमह भी बनाया गया है. अब तक देश में कुल 29 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इटली से आए पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं. एन 95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है. जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं, 19 और तैयार किए जा रहे हैं. एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हम मार्गदशन और अपडेट्स के लिए डब्लूएचओ के संपर्क में है.
Union Health Minister: I am daily reviewing the situation. A Group of Ministers is also monitoring the situation. #Coronovirus https://t.co/x6egmunuQe
— ANI (@ANI) March 5, 2020
आंध्र प्रदेश में सामने आए 5 मामले
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिली है. एएनआइ के मुताबिक इन पांच लोगों में से दो व्यक्ति तीन दिन पहले खाड़ी देश से तो वहीं दो सिंगापुर और मलेशिया से लौटे थे. पांचवा संदिग्ध उनके परिवार की एक महिला है. इधर, चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल की डीन आए जयंती ने बताया कि यहां सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. अस्पताल में 12 आइसोलेशन कमरे बनाए गए हैं और एक डॉक्टरों की टीम बनाई गई है.
Vizag: Officials from Medical&Health Dept have sent to the hospital to keep under observation the 3 persons of a family who returned from Malaysia&Singapore & 2 others from Baharain.Nodal officer for coronavirus,Vizag, Pardhasaradhi sais, "Samples of 5 persons sent for tests".
— ANI (@ANI) March 5, 2020
दक्षिण कोरिया औऱ सिंगापुर में कोरोना
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या गुरुवार को 5,766 हो गई. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है. सिंगापुर में तुर्की के एक यात्री के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे फैलने से रोकने के लिए चांगी हवाई अड्डे पर बुधवार को एहतियाती उपायों को तेज कर दिया गया. सिंगापुर में कोरोना वायरस के 112 मामलों की पुष्टि हुई है.
गुरुग्राम के अस्पताल में इटली के 14 संदिग्ध भर्ती
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 कोरोना वायरस के संदिग्धों को भर्ती कराया गया है. इन लोगों को अलग फ्लोर पर सबसे अलग कर विशेष निगरानी में रखा गया है. सभी भर्ती लोग इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं, इन्हें पहले छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में रखा गया था.
Medanta Hospital PRO: We've received, at the special request of the government, the 14 Italian nationals ( who were lodged at ITBP's Chhawla camp) asymptomatic persons suspected to have COVID-19. They are housed on a completely separate floor, in an isolated quarantine floor
— ANI (@ANI) March 5, 2020
चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं
ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में किराए के फ्लैट पर रहने वाले चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि चीनी नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इससे पहले बुधवार रात को ही उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि चीनी नागरिक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस तत्काल सोसाइटी पर पहुंच गई. घंटों प्रयास करने के बाद भी चीनी नागरिक ने दरवाजा नहीं खोला. कड़ी मशक्कत के बाद उसने दरवाजा खोला तो उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
Gautam Budh Nagar: A Chinese man locked himself in his flat in Greater Noida's Beta 2 police station area last night as he suspected to have been infected with COVID-19. Chief Medical Officer Anurag Bhargava says, "He has tested negative for coronavirus". pic.twitter.com/JnDkXFrMfX
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2020