लाइव अपडेट
संसद भवन के भीतर सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने बृहस्पतिवार का एक आदेश जारी कर संसद भवन परिसर में सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने एक आदेश में कहा कि संसद सत्र शुरू होने पर सांसदों के 800 से ज्यादा निजी सहायकों की संसद भवन परिसर में उपस्थिति स्थिति को संवेदनशील बना देगी. आदेश में कहा गया है, दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए तय किया गया है कि अगले आदेश तक सांसदों के निजी सहायकों के संसद भवन के भीतर प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है.
महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना से रिकॉर्ड 123 लोगों की मौतें
महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 123 मौतें हुईं. 2933 नये मामलों की पुष्टि के बाद कुल मामलों की संख्या 77,793 और मौतों की संख्या 2710 हुई. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
महाराष्ट्र के पालघर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,000 के पार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार रात से अब तक कोरोना वायरस के 42 नये रोगियों का पता चला है, जिससे जिले में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 1,000 को पार कर गई है. प्रशासन ने यह जानकारी दी. प्रशासन ने कहा कि गुरुवार को वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 तक पहुंच गई, जबकि जिले में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 33 हो गई है. उसने कहा कि वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र में 878, पालघर तालुका में 50, दहानू तालुका में 24, जौहर तालुका में दो, वाडा तालुका में छह और वसई ग्रामीण क्षेत्र में 42 मरीज पाए गए हैं. वीवीएमसी क्षेत्र में संक्रमण से 29 मौतें हुई हैं. जिले में अब 558 मरीजों का उपचार चल रहा, जबकि 412 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.
रेलवे ने दस कोच को बनाया आइसोलेशन वार्ड
दिल्ली के शकुरबस्ती रेलवे स्टेशन पर दस कोच को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें 169 मरीजों को रखने की सुविधा है. इस बात की जानकारी नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी.
Tweet
अंतर-जिला आवागमन को महाराष्ट्र सरकार ने अनुमति
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में लोगों के अंतर-जिला आवागमन की अनुमति दे दी है.
2500 जवान संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोनावायरस का कहर टूट पड़ा है. अबतक 2500 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 30 जवान की अबतक मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में 75000 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली में 1356 नये केस
दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 25000 से अधिक हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 356 पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में बीते 24 घंटे में 1359 नये केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि हमने संख्या बढ़ते देख सभी अस्पताल के 60 फीसदी बेड कोरोना के लिए रिजर्व कर लिए हैं.
मौत का आंकड़ा 70 के पार
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 98 नये मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,377 हो गई है. 3 मौतों के बाद राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 71 हो गया है.
हरियाणा में जुलाई से खुलेंगे स्कूल, पहले 10-12वीं की पढ़ाई शुरू होगी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य में जुलाई से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा. पहले 10-12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी, उसके बाद 6-9 और फिर 1-5 तक की कक्षाएं शुरू होंगी. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करना होगा. यानी आधे बच्चे सुबह आएंगे और आधे शाम को या फिर अल्टरनेट डे पर.
Tweet
संक्रमण रोकने के लिए उठाए कदम- स्वास्थ्य मंत्रालय
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कई अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद एक आधिकारिक ज्ञापन जारी कर अपने सभी कर्मचारियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा है. ज्ञापन ने कहा गया कि ऐसा पाया गया है कि कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.
राजस्थान में आज 68 मामले
राजस्थान में आज कोरोना के कुल 68 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 9720 हो चुकी है जबकि इनमें से 209 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 133 कंटेनमेंट एरिया में कर्फ्यू लगा है जिनमें से 50 इलाके रामगंज में हैं.
Tweet