लाइव अपडेट
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 153 मौतें
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,786 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 11,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 153 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 5,43,559, कुल डिस्चार्ज 4,29,950, कुल मृत्यु 4,779 और सक्रिय मामले 1,08,830 दर्ज हुई है.
दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड का अभी कुल 44% हिस्सा ही सप्लाई : आप
आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि 3 मई को हमें दिल्ली में 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन हमें 433 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल पाई. अभी कुल मांग की 44% ऑक्सीजन ही दिल्ली को मिल रही है. 56% का गैप अभी भी बना हुआ है. मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द यह गैप कम होगा.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 51,880 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 65,934 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, सक्रिय मामले 6,41,910 और कुल मृत्यु 71,742 हुई है.
असम में कोरोना की स्थिति बिगड़ी, रोजाना आ रहे 5000 नए मामले
असम में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि 1 तारीख से राज्य में कोरोना स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. 5,000 नए मामले आ रहे हैं. लॉकडाउन तब लगेगा जब हमारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा. अभी हमारे पास साधन है.
अमृतसर में पुलिस सड़कों पर कोविड निर्देशों का उल्लंघन कर रहे लोगों का करा रही कोरोना टेस्ट
पंजाब के अमृतसर में पुलिस सड़कों पर कोविड निर्देशों का उल्लंघन कर रहे लोगों का कोरोना टेस्ट करा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हम नाकाबंदी करके कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. बिना वजह जो लोग बाहर घूम रहे हैं, अगर उनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं है, तो हम उनका टेस्ट करा रहे हैं.
यूपी में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ : नवनीत सहगल
यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है. 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे. वहीं, कल 25,858 नए मामले आए हैं और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए है.
दिल्ली में एक हफ्ते के अंदर 500 बेड का एक अस्पताल तैयार हो जाएगा : डिप्टी सीएम
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां एक 500 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है. इसमें ICU और मेडिकल की तमाम आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. एक हफ्ते के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा. ऑक्सीजन की काफी कमी है. हम करीब 8,000 बेड बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन की कमी से नहीं बढ़ा पा रहे हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की किल्लत पर सुनवाई
आज एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की किल्लत पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है.
ब्रिटेन से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर चेन्नई पहुंचे वायु सेना के विमान
भारतीय वायुसेना का विमान ब्रिटेन से 450 खाली ऑक्सीजन सिलिंडरों समेत करीब 35 टन चिकित्सीय उपकरणों को लेकर वायुसेना का विमान मंगलवार को यहां पहुंचा रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वायुसेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान ब्रिटेन से चिकित्सीय उपकरण लाने के लिए दो मई को गुजरात के जामनगर वायु सैन्य अड्डे से रवाना हुए थे.
आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है. पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के केस सामने आने के बाद BCCI ने ये फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.
Tweet