27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood Live Updates : बाढ़ ने मचाई तबाही, असम में स्थिति गंभीर, बिहार में नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

Flood Live Updates : देश के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. इनमें मानसून की बारिश से लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिसके साथ ही खतरा भी बेहिसाब बढ़ रहा है. जहां बाढ़ और बारिश की वजह से बिहार तो जैसे पूरी तरह से घिर गया है वहीं असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाढ़ से संबंधित हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में बाढ

उत्तर प्रदेश में नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे कई जगह हालत बिगड़ रहे हैं. यहां घाघरा का जलस्तर बढ़ने से बहराइच जिले के महसी तहसील के गांवों में पानी घुस आया.

बाढ़ ने तबाही मचा दी

उत्तर बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूटने से आयी बाढ़ ने तबाही मचा दी है़ कई दर्जन गांव पानी से घिर गये हैं. बगहा में लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला स्थित एसएसबी कैंप में चार फुट पानी भर गया है. रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पंचायत में कटाव जारी है.

सुगौली में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया

बिहार के सुगौली में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया है. जान नदी का पानी रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के गुरहेनवा स्टेशन से पूरब 139/1 किमी पर दबाव बनाये हुए है. माल ट्रेन का परिचालन कॉसन पर किया जा रहा है.

मानसून पश्चिम तट में कोंकण गोवा से केरल की ओर सक्रिय

मौसम विभाग ने कहा कि मानसून पश्चिम तट में कोंकण गोवा से केरल की ओर सक्रिय है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि 16 जुलाई तक मुंबई में भारी बारिश होने का अनुमान है हालांकि 15 जुलाई को महानगर में सबसे तेज बारिश हो सकती है.

प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के बाद प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर

असम में बाढ़ की स्थिति और खराब होने के साथ राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से असम के करीब 22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मानसून दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.

नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. सीतामढ़ी जिले के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ के पानी डूबने से दो की मौत हो गयी. सोनबरसा, सुरसंड, भिट्ठा मोड़ और रुन्नीसैदपुर में पानी तेजी से फैल रहा है. बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर है. लखनदेई नदी में बाढ़ से सीतामढ़ी शहर पर भी खतरा बढऩे लगा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel