Gas Leakage: जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट में अचानक गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे ऑक्सीजन गैस प्लांट में अफता-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. यह प्लांट जयपुर के सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित है. इसमें टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है. वहीं घटना के बाद आस-पास के लोग भी दहशत में हैं. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक घटना से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
लेटेस्ट वीडियो
Gas Leakage: जयपुर में गैस रिसाव से हड़कंप, ऑक्सीजन प्लांट में अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Gas Leakage: जयपुर में एक ऑक्सीजन गैस प्लांट में गैस रिसाव के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है. मंगलवार को अचानक प्लांट में गैस रिसाव होने लगा.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए