27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack Live : पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ और शाह करेंगे बात

Pahalgam terror attack Live : सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के(स्केच जारी किए. इस हमले में 26 लोग मारे गए. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे - मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे.

लाइव अपडेट

पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ और शाह करेंगे बात

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हालात पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं.

एकनाथ शिंदे फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर रवाना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. शिंदे महाराष्ट्र के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए श्रीनगर जा रहे हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- हम भारत के साथ

पहलगाम आतंकवादी हमले पर संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति, जेडी वेंस ने कहा, "इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित कश्मीर के लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पहलगाम के दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई... मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न सिर्फ इस कृत्य के साजिशकर्ताओं तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे... आरोपियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं."

आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी ने दी भावुक विदाई

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावुक विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.

अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की.

फंसे यात्रियों की मदद के लिए कटरा से नई दिल्ली विशेष ट्रेन सेवा शुरू

जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा, "फंसे हुए यात्रियों की सहायता और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए एसएमवीडी कटरा से नई दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है. टिकट कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों से काउंटर पर उपलब्ध होंगे."

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी ने पीएम मोदी से बात की, कहा- भारत के साथ खड़ा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट किया, "आज दोपहर, मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। निर्दोष नागरिकों की जान का भयानक नुकसान एक मूर्खतापूर्ण हिंसा का कृत्य है जिसने दुनिया को झकझोर दिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे मित्र हैं और हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं."

NSA अजीत डोभाल से रक्षा मंत्री की बड़ी बैठक

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल बैठक की है. बुधवार को उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.

अमित शाह पहुंचे पहलगाम, किया एरियल सर्वे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम पहुंचकर वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. शाह ने पहलगाम का एरियल सर्वे किया.

संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के पीछे संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी किए हैं. इसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. जिन तीन आतंकियों की पहचान की गई है, उनके नाम आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. ये सभी आतंकी "द रेजिस्टेंस फ्रंट" (TRF) से जुड़े हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गुट है. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां तेजी से इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

जम्मू के कई हिस्सों में पूर्ण बंद

आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पूर्ण बंद रहा. जम्मू शहर के अलावा रियासी, उधमपुर, कटरा, कठुआ और सांबा में भी बंद रहा. जम्मू शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए जिनमें कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.

टीआरएफ ने ली आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी

हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel