लाइव अपडेट
पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ और शाह करेंगे बात
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हालात पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं.
एकनाथ शिंदे फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर रवाना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. शिंदे महाराष्ट्र के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए श्रीनगर जा रहे हैं.
watch | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde leaves for Srinagar, Jammu and Kashmir to help stranded people of the state: Deputy Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Video Source: Deputy Chief Minister's Office)pahalgamterroristattack pic.twitter.com/Kmqo8qSTin
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- हम भारत के साथ
पहलगाम आतंकवादी हमले पर संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति, जेडी वेंस ने कहा, "इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित कश्मीर के लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं."
watch | Agra, Uttar Pradesh: On pahalgamterroristattack, Vice President of the United States, JD Vance says, "...Our condolences to the people of Kashmir who were affected by this terrible terrorist attack. The President has already spoken with Prime Minister Modi. We're… pic.twitter.com/11GhznlSh2
— ANI (@ANI) April 23, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पहलगाम के दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई... मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न सिर्फ इस कृत्य के साजिशकर्ताओं तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे... आरोपियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं."
watch | pahalgamterrorattack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "Yesterday, in Pahalgam, targeting a particular religion, terrorists executed a cowardly act, in which we lost many innocent lives... I want to assure the countrymen that the government will take every… pic.twitter.com/VhNHD0kO2E
— ANI (@ANI) April 23, 2025
आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी ने दी भावुक विदाई
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावुक विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
watch | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की.
watch | Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah meets the injured of pahalgamterroristattack at a hospital in Anantnag pic.twitter.com/fgjxmtHnMd
— ANI (@ANI) April 23, 2025
फंसे यात्रियों की मदद के लिए कटरा से नई दिल्ली विशेष ट्रेन सेवा शुरू
जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा, "फंसे हुए यात्रियों की सहायता और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए एसएमवीडी कटरा से नई दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है. टिकट कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों से काउंटर पर उपलब्ध होंगे."
J&K Information and Public Relations Department says, "Launch of a Special Train from SMVD Katra to New Delhi to assist the stranded passengers and accommodate the extra rush, a special train service has been launched. The tickets shall be available over the counter from Katra,… pic.twitter.com/5q8FO2MlIU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी ने पीएम मोदी से बात की, कहा- भारत के साथ खड़ा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट किया, "आज दोपहर, मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। निर्दोष नागरिकों की जान का भयानक नुकसान एक मूर्खतापूर्ण हिंसा का कृत्य है जिसने दुनिया को झकझोर दिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे मित्र हैं और हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं."
NSA अजीत डोभाल से रक्षा मंत्री की बड़ी बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल बैठक की है. बुधवार को उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.
अमित शाह पहुंचे पहलगाम, किया एरियल सर्वे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम पहुंचकर वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. शाह ने पहलगाम का एरियल सर्वे किया.
watch | J&K | Union Home Minister Amit Shah reviews the security situation at Baisaran in Pahalgam, following yesterday's terror attack, which claimed many lives pic.twitter.com/ZIdolyvnaV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के पीछे संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी किए हैं. इसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. जिन तीन आतंकियों की पहचान की गई है, उनके नाम आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. ये सभी आतंकी "द रेजिस्टेंस फ्रंट" (TRF) से जुड़े हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गुट है. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां तेजी से इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
जम्मू के कई हिस्सों में पूर्ण बंद
आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पूर्ण बंद रहा. जम्मू शहर के अलावा रियासी, उधमपुर, कटरा, कठुआ और सांबा में भी बंद रहा. जम्मू शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए जिनमें कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
टीआरएफ ने ली आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी
हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है.