22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced 2021: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम तारीख और पात्रता

JEE Advanced 2021 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परीक्षार्थियों को jeeadv.ac.in. पर लॉग इन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए जेनरल कैटगरी के परीक्षार्थियों के लिए 87.89 पर्सेंटाइल, ओबीसी के लिए 68.02 पर्सेंटाइल

JEE Advanced 2021 Registrations : आईआईटी (IIT) में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEEAdvanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 सितंबर की शाम से शुरू हो गयी है. 14 सितंबर की देर रात को जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट में देरी होने की वजह से जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को दो बार टाला गया.

ये है पात्रता

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परीक्षार्थियों को jeeadv.ac.in पर लॉग इन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए जेनरल कैटगरी के परीक्षार्थियों के लिए 87.89 पर्सेंटाइल, ओबीसी के लिए 68.02 पर्सेंटाइल अनुसूचित जाति के लिए 46.88 और अनुसूचित जनजाति के लिए 34.67 पर्सेंटाइल की जरूरत होगी. वहीं EWS के लिए 66.22 पर्सेंटाइल 2020 में था.

तीन अक्तूबर को होगी परीक्षा

जेईई एडवांस की परीक्षा तीन अक्तूबर को निर्धारित है. 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. उसके बाद अगर रजिस्ट्रेशन किया गया तो उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. शुल्क का भुगतान 21 सितंबर तक किया जा सकता है. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेईई मेंस की परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी उसमें 10वीं और 12वीं का मार्क्सशीट, सरकार का आईडी प्रूफ, फोटो और सिग्नेचर.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel