24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisan Andolan, Farmer Protest LIVE Updates: प्रियंका गांधी पहुंचीं सहारनपुर, कुछ देर में करेंगी किसानों के महापंचायत में शिरकत

Kisan Andolan, Farmer Protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा आज बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तय कर रहा है. किसान मोर्चा (Kisan Morcha) की इस बैठक में सभी संगठनों के नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं इस बैठक में सरकार से बातचीत के साथ साथ आंदोलन तेज करने की भी रणनीति बनाई जाएगी. किसान आंदोलन से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा की.

प्रियंका गांधी पहुंची सहारनपुर

प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंच गई हैं. कुछ देर में वो किसानों के महापंचायत में शिरकत करेंगी. किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले उन्होंने शाकुंभरी देवी के मंदिर में दर्शन किए. इधर, महापंचायत के लिए किसान जुटने लगे हैं.

किसी की बात से भ्रमित न हों किसान 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सदन की चर्चा में एक भी सांसद नहीं बता पाया कि कृषि कानूनों से किसानों को नुकसान कैसे होगा. वहीं उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि इनकी बातों से भ्रमित न हों.

यूपी में किसान आंदोलन का प्रभाव ज्यादा नहीं

किसान आंदोलन का उत्तर प्रदेश में ज़्यादा प्रभाव नहीं है. अपनी बातें कहने जाने वालों को रोकटोक नहीं है. व्यक्ति विशेष के सुरक्षा के आकलन के हिसाब से पुलिस व्यवस्था कराएंगे.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस विधायक ने चलाया ट्रैक्टर

जयपुर में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर राज्य विधानसभा पहुंची. उन्होंने कहा, 'हम ट्रैक्टर लेकर किसानों और देश की जनता को संदेश देने आए हैं कि हम पूरी तरह किसानों के समर्थन में हैं'

कानून का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई

सहारनपुर के जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में धारा 144 6 फरवरी से लगा हुआ है. उन्होंने काह कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो कानून व्यवस्था के लिए लगाई जाती है. हम किसान पंचायत पर सतर्क नजर रखे हैं. कानून का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

प्रियंका गांधी ने कहा वापस लेने होंगे काले कानून 

सहारनपुर के किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने के लिए आज सहारनपुर में रहूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.

टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

टीकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है. यहां किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 77 दिन हो गए हैं.

सहारनपुर धारा 144

किसानों के महापंचायत में शामिल होने प्रियंका गांधी आज यूपी के सहारनपुर जा रही हैं. इधर, प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाया हुआ है.

सहारनपुर में महापंचायत

किसान आंदोलन के को लेकर लगातार हो रहे हैं महापंचायत. पहले पहल हरियाणा के जींद में महापंचायत हुई थी, जिसमें राकेश टिकैत भी मौजूद थे. फिर यूपी के शामली में महापंचायत होनी थी लेकिन प्रशासन ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी. अब सहारनपुर में महापंचायत हो रही है, हालांकि, पुलिस ने वहां धारा 144 लगा दी है. यह 6 अप्रेल तक लागू रहेगी.

बढ़ाई गयी सुरक्षा

इधर, गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है.

प्रियंका गांधी का सहारनपुर दौरा

इधर, किसानों के समर्थन में कांग्रेस खुलकर हल्लाबोल रही है. पहले राहुल गांधी उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी आज यूपी के सहारणपुर जा रही हैं.

किसानों का प्रदर्शन 75वें दिन भी जारी

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 75वें दिन भी जारी है.

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

आंदोलन की आगे की दशा और दिशा तय करने के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक कर रहा है. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता आंदोलन के आगे की रणनीति तय करेंगे. किसान मोर्चा की इस बैठक में संगठनों के सभी नेता शामिल होंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel