Kisan Andolan LIVE Updates: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नए कृषि कानूनों पर किसानों की सलाह नहीं लेने के आरोपों को किया खारिज
New Delhi: Farmers during their sit-in protest against the Centre's farm reform laws, near Ghazipur border in New Delhi, Saturday, Dec. 12, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI12-12-2020_000182B)
Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुक्रवार 24वें दिन भी जारी है. किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में होने वाले किसान सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे.किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
अब स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, अपने शासन में क्या किया
स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम में कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में किसानों को एमएसपी में 8 लाख करोड़ रुपये दिये, जबकि यूपीए ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल 3.5 लाख करोड़ रुपये ही दिये. कांग्रेस को बताना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल होने पर उन्होंने क्या किया?
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नए कृषि कानूनों पर किसानों की सलाह नहीं लेने के आरोपों को किया खारिज
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नए कृषि कानूनों पर किसानों की सलाह नहीं लेने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. गोयल ने शुक्रवार को कहा कि किसानों से कृषि कानूनों के प्रावधान पर चर्चा कर ये कानून बनाए गए हैं.
किसानों की तकलीफ को दूर करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया
किसान सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा- हमने किसानों की तकलीफ को दूर करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया. हमारी सरकार एमएसपी पर गंभीर है.
विपक्ष पर साधा निशाना
उनको पीड़ा इस बात से नहीं है कि कृषि कानूनों में सुधार क्यों हुआ. उनको तकलीफ इस बात से है कि जो काम हम कहते थे लेकिन कर नहीं पाते थे वो मोदी ने कैसे किया.
किसानों को उनसे जवाब मांगना चाहिए, जिन्होंने झूठेवादे किये
पीएम मोदी ने कहा कि, किसान कानून रातोंरात नहीं आये. नए कानून को लेकर काफी चर्चा की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि, किसानों को उन लोगों से जवाब मांगना चाहिए जो पहले अपनी घोषणापत्रों में सुधारों की बात लिखते थे, लेकिन वादों को कभी पूरा नहीं किया.
कृषि कानून पर झूठे आंसू बहाया जा रहा है
किसानों से संवाद में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू ना करने वाले आज कृषि कानून पर झूठे आंसू बहा रहे हैं.
1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं
बीते समय में ओले गिरने से मध्य प्रदेश के किसानों का नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश के ऐसे 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. पीएम मोदी
तेजी से बदल रहे वैश्विक परिदृष्य में असहाय न हो किसान
तेजी से बदल रहे वैश्विक परिदृष्य में भारत का किसान, सुविधाओं के अभाव में, आधुनिक तौर तरीकों के अभाव में असहाय होता जाए, ये स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती. पहले ही बहुत देर हो चुकी है. जो काम 25-30 साल पहले हो जाने चाहिए था, वो आज करने की नौबत आई है.
भारत का किसान अब पिछड़ा नहीं रह सकता है- पीएम मोदी
कृषि कानून पर व्यापक चर्चा हुई है- पीएम मोदी
किसानों की एक एक जरुरतों का ध्यान रखी है सरकार, किसानों के हित का काम करती आई है हमारी सरकार- पीएम मोदी
1600 करोड़ रूपये सीधे किसानों को जाएंगे- पीएम मोदी
किसानों को आसानी से मिल रही है पूंजी
पीएम मोदी ने कहा - किसानों को आसानी से मिल रही है पूंजी. कम ब्याज दर पर मिल रही है पूंजी.
किसान सम्मेलन शुरू
मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन शुरू, किसानों से पीएम मोदी कर रहे हैं संवाद
किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह
बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे.
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, 'और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?'
किसानों को मिला सुंदरलाल बहुगुणा का समर्थन
चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा भी किसानों के समर्थन में आ गये हैं. बहुगुणा ने कहा है कि वो किसानों की मांग का समर्थन करते हैं.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव, श्रवण सिंह पंढेर ने कहा है कि, कमेटी बनाना समस्या का हल नहीं है, पहले भी किसानों ने छोटी कमेटी बनाने से इनकार किया था. तोमर जी ने कल जो चिट्ठी लिखी है वो देश को भ्रमित करने वाली है, उसमें कुछ नया नहीं है.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जवानों को तैनात किया गया है.
किसानों से कृषि मंत्री की चिट्ठी पढ़ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों से कृषि मंत्री की चिट्ठी पढ़ने की अपील की है. गौरतलब है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को आठ पन्नों की एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें किसान बिल की खूबियां और किसान बिल के खिलाफ फैलाई गयी भ्रांतियां बताई गयी थी.
पीएम मोदी लेंगे किसानों के महासम्मेलन में हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह के 11 बजे मध्य प्रदेश के रायसेन में किसानों के महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के दयाल सिंह ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है उसमें हम यकीन नहीं रखते. अगर सरकार बातचीत करके काले कानून वापस लेती है तो ठीक, नहीं तो हम ये मोर्चा नहीं छोड़ेंगे.
भारतीय किसान मोर्चा के दयाल सिंह ने कहा है कि, पीएम मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए और खेत कानूनों को वापस लेना चाहिए. हम इन कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे.