लाइव अपडेट
भारत छोड़ो आंदोलन के बाद अब भारत जोड़ो आंदोलन की बारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बात जब आजादी के आंदोलन और खादी की हो तो पूज्य बापू का स्मरण होना स्वाभाविक है. जैसे बापू के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चला था, वैसे ही आज हर देशवासी को भारत जोड़ो आंदोलन का नेतृत्व करना है.
बुनकरों के लिए देश के लोगों से मांगी मदद
पीएम मोदी ने बुनकरों के लिए देश के लोगों से मदद मांगी है. मोदी ने कहा कि रोज के कामकाज करते हुए भी हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं. जैसे लोकल फोर वोकल. हमें देश के आर्टिस्टों, शिल्पकारों और बुनकरों की मदद करनी चाहिए. 7 अगस्त को आने वाला नेशनल हैंडलूम डे एक ऐसा अवसर है, जब हम इस काम की शुरुआत कर सकते हैं.
अमृत महोत्सव से सभी के जुड़ने का किया आग्रह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव कोई सरकारी या राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. यह सभी भारतवासियों का कार्यक्रम है. सभी लोग इससे जुड़े और अपने देश के महापुरुषों को याद करें.
एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाकर बनायेंगे रिकॉर्ड
कितने ही स्वाधीनता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है. सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस बार लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 15 अगस्त को एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएं. इसके लिए एक वेबसाइट rashtragan.in बनाया गया है. इसपर आप गाकर राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर सकते हैं. अप सभी इस अनोखी पहल से जुड़े.
देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, यह गर्व की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं.
अमृत महोत्सव के बीच मनेगा कारगिल विजय दिवस
पीएम मोदी ने कहा कि जो देश लिए तिरंगा उठाता है, उसके सम्मान में, भावनाओं से भर जाना स्वभाविक है. देशभक्ति की ये भावना हम सबको जोड़ती है. 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है. कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है जिसे पूरी दुनिया ने देखा है. अमृत महोत्सव के बीच इस बार ये गौरवशाली दिवस भी मनाया जायेगा.
खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि जब ये खिलाड़ी भारत से गये थे, तो मुझे भी इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने का और देश को बताने का अवसर मिला था. ये खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं.
विजयी भवः विजयी भवः
विजयी भवः विजयी भवः, टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने यह आशीर्वाद दिया है. मन की बात में संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं. टोक्यो ऑलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा.
पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित कर रहे हैं.
Tweet