22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Session, Farmer Protest : राज्यसभा स्थगित होने के बाद भाजपा और टीएमसी सांसदों में तू-तू मैं-मैं

Monsoon Session, Farmer Protest Live: मानसून सत्र में आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर विपक्ष जोरदार हंगामा कर सकता है. बता दें, कृषि कानून को लेकर आज से जंतर-मंतर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान 'किसान संसद' का भी आयोजन होगा.

लाइव अपडेट

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कल तक के लिए होने के बाद भाजपा और टीएमसी सांसदों में तू-तू मैं-मैं

पेगासस मामले में विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित होने के बाद सांसद शांतनु सेन द्वारा मंत्री से कागजात छीनने और उसे फाड़ने के बाद भाजपा और टीएमसी सांसदों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. मार्शलों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया.

किसान संसद में हन्नान मोल्लाह ने कहा, ईमानदार हैं, तो पार्लियामेंट में हमारा सवाल उठाएं सांसद

किसान संसद में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसानों की बात संसद नहीं सुन रही है. इसलिए सभी सांसदों को हमने चिट्ठी दिया है कि हमारे वोट से जीते हैं, तो ऐसा करें कि हम वोट देते समय याद रखें. ईमानदार हैं, तो हमारा सवाल उठाएं. आज हम यहां आए. यह 13 अगस्त तक लगातार चलेगा. प्रतिदिन 200 किसान सिंघु बॉर्डर से आएंगे और किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. आज 3 कानूनों के पहले कानून APMC पर चर्चा हुई. इसके बाद हम कानून को संसद में खारिज करेंगे और संसद से अपील करेंगे कि 'किसान संसद' की बात मानकर कानून खारिज करे.

हंगामें के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित 

कृषि कानूनों को खिलाफ जंतर मंतर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान तीनों कानूनों की वापसी पर अड़े है. इधर, पेगासस और किसानों के आंदोलन को लेकर संसद की दोनों सदनों में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामें के बाद राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

काले कानून कृषि व्यवस्था को खत्म करने के लिए लाए गए- अधीर रंजन

कृषि कानून को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा है कि, काले कानून कृषि व्यवस्था को खत्म करने के लिए लाए गए है. लेकिन हम ये नहीं होने देंगे

विपक्ष सदन में बने किसानों की आवाज- टिकैट

जंतर-मंतर पर 'किसान संसद' शुरू हो गया है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष से अपील की है कि वो सदन में किसानों की आवाज बने.(आजतक न्यूज)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.

जंतर- मंतर पहुंचा किसानों का जत्था

तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों का जत्था जंतर- मंतर पहुंच गया है. आंदोलन को देखते हुए पूरा इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जगह जगह दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

कांग्रेस का सदन में प्रदर्शन

कृषि कानून को लेकर किसानों का कहना है कि यह कानून सरकार वापस ले. वहीं इस कानून के खिलाफ आज से जंतर-मंतर पर 'किसान संसद' का आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं, किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने सदन में प्रदर्शन किया.

किसानों का दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन

कृषि कानून को निरस्त करने की मांग पर किसान अड़े हैं. दिल्ली में उनका जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हो गये हैं.

किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह

किसानों के प्रदर्शन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि हम किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. वहीं तोमर ने कहा है कि, पीएम मोदी किसानों के हितैषी है.

दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा

दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा. राज्यसभा और लोकसभा दोनों 12 बजे तक के लिए हुआ स्थगित.

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

पुलिस ने चेकिंग के लिए बस रोकी

जंतर-मंतर के लिए किसानों का जत्था रवाना हो गया है, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के लिए बस रोकी है. वहीं, किसानों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर यहां-वहां घुमा रही है. और हमारा समय बर्बाद कर रही है.

किसान हमारी रीढ़ की हड्डी- मल्लिकार्जुन खड़गे

किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, किसान हमारी रीढ़ की हड्डी हैं. उनके बिना जीना मुश्किल है. उन्होंने ये भी कहा कि, हम किसानों के मुद्दों को सदन में उठा रहे हैं. उस आवाज को उठाना ज़रूरी है और हम उठाएंगे.(एएनआई)

टिकरी बॉर्डर पर प्रतिबंध

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां से किसानों को प्रदर्शन से संबंधित आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ सिंघु बॉर्डर से आने-जाने की अनुमति है.

पेगासस मुद्दे को लेकर सदन में दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मुद्दे को लेकर सदन में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस.

पूरी दिल्ली में सुरक्षा टाइट

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में आज 200 किसान प्रदर्शन करेंगे. किसानों को आंदोलन को देखते हुए पूरी दिल्ली में सुरक्षा टाइट कर दी गयी है. इस दौरान आंदोलनकारी किसान, 'किसान संसद' का आयोजन करेंगे. पुलिस ने किसानों को सिर्फ जंतर-मंतर तक जाने की इजाजत दी है. इसके आगे किसान बसों से उतर कर पैदल जाएंगे.

जंतर-मंतर पर आज किसानों का आंदोलन 

कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 8 महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में आज किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैट के साथ, किसानों का जत्था रवाना हो चुका है. इसके अलावा किसान 'किसान संसद' का बी आयोजन करेंगे. इधर संसद के मानसून सत्र को देखते हुए सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel