लाइव अपडेट
बजा चुनावी बिगुल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तीनों राज्यों में चुनावी तिथियों की घोषणा कर दी है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है. दो मार्च को तीनों राज्यों में हुए मतदान की गणना होगी.
नाॅर्थ ईस्ट के राज्यों में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, वे छोटे राज्य हैं, लेकिन यहां चुनाव कराना बहुत चुनौतीपूर्ण है. हम दिल्ली में बैठकर यह नहीं समझ सकते हैं कि चुनाव कर्मियों को किन चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ता है.
2.28 लाख नये वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीनों राज्यों में शांतिपूर्ण चुनाव होते हैं. चुनावी हिंसा की घटनाएं बहुत कम होती हैं. इस बार तीनों राज्यों में कुल 2.28 लाख नये वोटर जुड़े हैं.
राजीव कुमार ने कहा-निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. तीनों ही राज्यों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा है.
चुनावआयोग का प्रेस काॅन्फ्रेंस शुरू
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की प्रेस काॅन्फ्रेंस शुरू हो गयी है. तीनों ही राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल मार्च महीने में खत्म हो रहा है.
अब से कुछ देर बाद पूर्वोतर के राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
चुनाव आयोग अब से कुछ देर पूर्वोतर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार, नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव और मेघालय में एनपीपी की सरकार
त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है. मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है. एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है.
बोर्ड परीक्षाओं और सुरक्षा बलों की तैनाती को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा तारीखों का ऐलान
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग बोर्ड परीक्षाओं और सुरक्षा बलों की तैनाती को ध्यान में रखते हुए तीनों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा.
तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें
त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड विधानसभा में कुल 60-60 सीटें हैं. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ चुनाव में पिछली बार कांग्रेस ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत, भाजपा को सत्ता से किया था बेदखल