लाइव अपडेट
धर्म गुरु दलाई लामा अस्पताल में भर्ती नहीं
तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को दिल्ली स्थित एम्स में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई है. सूत्रों का कहना है कि धर्म गुरु दलाई लामा अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं. उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई है.
Tweet
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के सामुदायिक केंद्र में गोलीबारी
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार को एक सामुदायिक केंद्र में निजी पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि व्हाइट टाउनशिप में छह लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से एक को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक मिनी बस के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर भोर-महाद रोड पर वरंधा घाट पर शनिवार-रविवार की देर रात करीब दो बजे हुई. शनिवार रात 11 बजे पुणे के स्वारगेट से रवाना हुई निजी बस में करीब 10 लोग सवार थे.
इजराइल के राजदूत का फूटा गुस्सा
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि हमास ने इजराइली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की हत्या की है, उनका अपहरण किया है. हम अब तक जो संख्या गिन रहे हैं, और वे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खेद है कि 300 से अधिक लोग मारे गए है. हत्याएं की गईं और उनमें से कुछ का अपहरण कर लिया गया है. हम अब तक भारतीय विदेशी नागरिकों के बारे में नहीं जानते हैं, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. 1800 से अधिक घायल हैं. आतंकवादी इसकी बहुत बड़ी कीमत भुगतान करेंगे. हम इसे अपनी गति से, अपनी पसंद से, जिस तरह से हम चाहेंगे बदला लेंगे.
Tweet
कांग्रेस विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए.खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
संजय सिंह के आवास पहुंचे सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान दिल्ली में पार्टी सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे है. बता दें, दिल्ली आबकारी मामले में सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
Tweet