अहमदाबाद : गुजरात के जामनगर में एक इमारत के ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत बताई जा रही है. हालांकि, इस घटना में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. मीडिया की ओर से मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जामनगर की साधना कॉलोनी में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, नगर आयुक्त डीएन मोदी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बार-बार इन लोगों से कहा था कि ये इमारत रहने लायक नहीं है, लेकिन फिर इस इमारत में कुछ लोग रह रहे थे.
लेटेस्ट वीडियो
गुजरात के जामनगर में इमारत ढहने से तीन की मौत, पांच घायल

जामनगर आयुक्त डीएन मोदी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं.
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए