26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2020 Correction Window: दोबोरा खोली गई नीट यूजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, इन चीजों के लिए किया जा सकता है सुधार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) यानी एनटीए ने एक बार फिर से अभ्यार्थियों के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय-सीमा के अंदर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा 2020 के एप्लीकेशन में ये ऑनलाइन बदलाव 30 सितंबर 2020 तक ही किये जा सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) यानी एनटीए ने एक बार फिर से अभ्यार्थियों के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय-सीमा के अंदर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा 2020 के एप्लीकेशन में ये ऑनलाइन बदलाव 30 सितंबर 2020 तक ही किये जा सकते हैं.

नीचे बताए गए कॉलम में किया जा सकता है सुधार

ऐसे करें करेक्शन –

  • एप्लीकेशन में सुधार करने के लिये सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी neet.nic.in पर जाएं.

  • यहां उस लिंक को खोलें जिस पर लिखा हो NEET- UG

  • अब होमपेज पर उस लिंक पर जायें जिस पर लिखा हो NTA NEET 2020 Application Correction.

  • इस लिंक को खोलें और अपने सभी डिटेल्स भरें. जैसे एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड.

  • एप्लीकेशन में करेक्शन करके सबमिट का बटन दबा दें.

  • इसी के साथ करेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को देश भर में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस के साथ आयोजित की गई. अब स्टूडेंट्स को इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार है. एनटीए भी जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है.

नीट परीक्षा के लिए इस साल 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। NEET UG 2020 परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। परीक्षा की आंसर की 28 सितंबर से पहले जारी की जा सकती है.

अधिक जानकारी के लिए इन नंबर को करें डायल

इससे पहले कैंडीडेट्स को करेक्शन करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा इसलिए एनटीए ने दोबारा इस करेक्शन विंडो को खोला है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए 8700028512, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर कॉल कर सकते हैं.

नीट 2020 परीक्षा में बैठने के लिए कौन पात्र हैं?

भारत के नागरिकों के अलावा एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई और विदेशी नागरिक नीट 2020 परीक्षा देने के पात्र हैं. नीट उन परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है जो भारत में मेडिसिन का अध्ययन करना चाहते हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए भी अनिवार्य है जो विदेश में चिकित्सा का अध्ययन करना चाहते हैं, लेकिन प्रैक्टिस के लिए भारत वापस आना चाहते हैं। NEET 2020 के अन्य पात्रता मानदंड नीचे विस्तारपूर्वक बताये गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel