Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि 6 जून से लेकर 11 जून तक कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है. वहीं, कई इलाकों में भारी की तीव्रता में कमी आ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है और दूसरा निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर दक्षिण हरियाणा पर बना हुआ है. एक ट्रफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तर-पूर्व बांग्लादेश तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बनी हुई है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश पर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है. इन मौसमी प्रणालियों के कारण कई इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत का मौसम
- मौसम विभाग के कारण अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
- 6 जून को असम और मेघालय में और 9 से 11 जून के दौरान मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पूर्व और मध्य भारत का मौसम
- अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.
- 7 जून तक मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.के
- इस दौरान 9 जून तक विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- इसके अलावा गरज के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम
- अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- 7 जून तक तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना.