लाइव अपडेट
गुलाबचंद कटारिया ने राज्यपाल से राजस्थान को बचाने की लगायी गुहार
राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया गहलोत पर हमला करते हुए कहा, हमने राज्यपाल जी को कहा है कि जिस प्रकार की राजस्थान में स्थिति बनी है और बन रही है, इस संवैधानिक पद पर आप विराजमान हैं इन सब मूल्यों की रक्षा के लिए हम आपको ज़िम्मेदारी देते हैं.
भाजपा का गहलोत पर बड़ा हमला
राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राज्यपाल को आप अपने कैबिनेट का निर्णय देकर तो आ सकते हैं परन्तु उनका निर्णय उनकी छाती पर खड़े रहकर लेकर निकलोगे, ये व्यवहार तुम कहां से सीखकर आए.
राज्यपाल से मिले भाजपा अध्यक्ष, कहा- राजस्थान की स्थिति बेहद खराब, भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, हमने आज राज्यपाल को ज्ञापन दिया है जिसमें निवेदन किया है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति कैसे नियंत्रण में आए, इसपर विचार करने की आवश्यकता है. 35000 से ज्यादा मामले हो गए हैं, कम से कम इस तरीके से राजस्थान को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.
राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद्र कटारिया के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के लिए जयपुर के राजभवन में पहुंचा. बताया जा रहा है कि भाजपा राज्यपाल से राज्य में कोरोना संकट को लेकर बात करेंगे.
Tweet
राज्य में मौजूदा हालात को लेकर राज्यपाल से मिलेगा भाजपा प्रतिनिधिमंडल
राजस्थान में मौजूदा हालात और कोविड - 19 को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद्र कटारिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा.
गहलोत का ऐलान, कहा - जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर करेंगे प्रदर्शन
जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे. यदि आवश्यक हो, तो हम पीएम के निवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सीएलपी की बैठक खत्म, विधायकों ने सीएम गहलोत को दिलाया जीत का भरोसा
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक जयपुर के फेयरमोंट होटल में संपन्न हो गयी है. बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जीत का भरोसा दिलाया. विधायकों ने हाथ खड़े करके सीएम अशोक गहलोत को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि 21 दिन और भी होटल में रहना पड़ा तो रहेंगे. विधायकों ने हाथ खड़े करके लड़ाई लड़ने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो जाएंगे.
अशोक गहलोत आज शाम 4 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 4 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नये प्रस्ताव देने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का समय मांगा था.
गहलोत की विधायकों संग बैठक जारी
जयपुर में हलचल तेज हो गयी है. कैबिनेट की बैठक दो बार टल चुकी है. अभी सीएम अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ होटेल फेयरमाउंट में बैठक कर रहे हैं. विधायकों को इसी होटेल में रखा गया गया है.
Tweet
रघुपति राघव राजा राम...
Tweet
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जहां राज्यपाल को स्वयं मुख्यमंत्री धमका कर असुरक्षित महसूस करवाए, वहां चोरी, डकैती, बलात्कार, हत्या और हिंसक झड़पों से त्रस्त राजस्थान वासियों को मुख्यमंत्री के आगे अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाना बेकार है!
Tweet
राज्यपाल से फिर मिलेंगे सीएम अशोक गहलोत,
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से फिर से मुलाकत के लिए समय मांगा है. एएनआई के मुताबिक, गहलोत इस मुलाकात में विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को प्रपोजल सौंपेंगे. शुक्रवार को दिन भर चले हंगामे के बाद रात में राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने का 'ठोस' कारण पूछा था.
Tweet
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया प्रदर्शन
Tweet