23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: रूसी सेना को लेकर ‘फर्जी खबर’ फैलाने पर होगी जेल, पुतिन ने लगाई कानून पर मुहर

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है. 'फर्जी खबर' फैलाने पर जेल की सजा के प्रावधान वाले कानून पर पुतिन ने हस्ताक्षर किये हैं. इसके तहत अब इस मामले के आरोपी को 15 साल तक की जेल की सजा होगी. युद्ध का हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

रूसी सेना पर 'फर्जी खबर' को लेकर बना कानून

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सेना पर 'फर्जी खबर' के लिए कानून बनाया है. 'फर्जी खबर' फैलाने पर जेल की सजा के प्रावधान वाले कानून पर पुतिन ने हस्ताक्षर किये हैं. इसके तहत अब इस मामले के आरोपी को 15 साल तक की जेल की सजा होगी.

नाटो के सदस्य देश यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे

नाटो के सदस्य देश यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे हैं. इस बात का दावा रूसी इंटेलिजेंस ने किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की सऊदी अरब के प्रिंस से बात

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन संकट के बीच सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उल सौद से टेलीफोन पर बात की है.

रूस-यूक्रेन की लड़ाई आगे बढ़ जाती है, तो संकट और गहरा होगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई अगर आगे बढ़ जाती है तो संकट और गहरा होगा. उन्होंने कहा कि तेल, गैस ज्यादातर देशों को रूस से जाता है. ये बड़े-बड़े देश हैं, इनकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तो इसका खामियाजा सारी दुनिया को भुगतना पड़ता है. भारत इससे अछूता नहीं रहेगा.

नॉर्वे के पीएम ने परमाणु संयंत्र पर हमले को 'पागलपन' कहा

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि रूसी गोलाबारी जिसके कारण यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग लगी, वह पागलपन का प्रमाण है. यूक्रेन के एनेर्होदार शहर में स्थित जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग को शुक्रवार सुबह काबू कर लिया गया. यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में विकिरण का स्तर खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचा है.

मदद के लिए यूक्रेन को रक्षा आपूर्ति कर रहा जापान

यूक्रेन को रूस के हमलों के खिलाफ लड़ने में मदद पहुंचाने के लिए जापान उसे बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य रक्षा संसाधनों की आपूर्ति कर रहा है. जापान ने युद्धग्रस्त देशों को रक्षा आपूर्ति नहीं भेजने के अपने सिद्धांत के विपरीत यह दुर्लभ कदम उठाया है. मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मातसूनो ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के फैसले के बाद अन्य साजो-सामान संबंधी विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यूक्रेन के अनुरोध पर रक्षा सामग्री भेजी जा रही है.उन्होंने कहा कि अपने सिद्धांत के अनुरूप जापान केवल गैर-घातक सामग्री भेज रहा है.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी लाने के लिए अगले 24 घंटों में 16 उड़ानों का कार्यक्रम

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में 16 उड़ानों का कार्यक्रम है.

'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीय पहुंचे स्वदेश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

UNHRC में भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा

UNHRC में रूस के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा.

खारकीव में यूक्रेनी सैनिकों ने की भारतीयों पर फायरिंग

रूसी मीडिया ने यह दावा किया है कि खारकीव में जहां भारतीय नागरिक फंसे हैं, वहां यूक्रेनी सैनिकों ने फायरिंग की है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

पुतिन ने कहा-हम पड़ोसियों के प्रति गलत इरादा नहीं रखते

यूक्रेन पर हमले के नौवें दिन आज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि हम पड़ोसियों के प्रति गलत इरादा नहीं रखते हैं.

न्यूक्लियर प्लांट हमले में तीन यूक्रेनी सैनिक मारे गये

न्यूक्लियर प्लांट हमले में तीन यूक्रेनी सैनिक के मारे जाने की सूचना है. वहीं ऐसी सूचना भी आ रही है कि रूस ने खारकीव में रिहाइशी इलाकों में हमला शुरू कर दिया है.

रूस पर और प्रतिबंध लगाये जायें, जेलेंस्की ने की मांग

यूक्रेन पर रूस के हमले के नौवें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह मांग की है कि रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाये जायें.

कीव शहर में पिछले दो घंटे में 20-25 ब्लास्ट

रूसी सेना कीव में प्रवेश कर गयी है. यही वजह है कि कीव शहर में पिछले दो घंटे में 20-25 भारी विस्फोट हुए हैं.

कीव के नजदीक पहुंचा रूस का काफिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के कई शहरों की ओर रूसी सेना बढ़ रही है. रूस का 64 किमी का काफिला राजधानी कीव के करीब 13 किमी दूर है. खेरसन टीवी टावर पर रूसी सैनिकों का कब्जा हो चुका है. अगले 24 घंटे राजधानी कीव के लिए बेहद अहम हैं. आज सुबह से कीव में करीब दस धमाकों की आवाज सुनी गई है.

जेलेंस्‍की को 3 बार हो चुकी है मारने की कोशिश

क्‍या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की को 3 बार मारने की कोशिश हो चुकी है. इसको लेकर द टाइम्स ने खबर दी है और बड़ा दावा किया गया है. खबर की मानें तो, जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने के तीन प्रयास किये जा चुके हैं.

Russia Ukraine War: रूसी सेना को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने पर होगी जेल, पुतिन ने लगाई कानून पर मुहर
Russia ukraine war: रूसी सेना को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने पर होगी जेल, पुतिन ने लगाई कानून पर मुहर 1

मार गिराये रूस के 9 हजार से ज्यादा सैनिक 

नौवें दिन की जंग के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि 4 मार्च तक रूस के 9,166 सैनिकों को उसने मार गिराया है. यही नहीं 33 प्लेन, 37 हेलिकॉप्टर्स, 251 टैंक, 105 तोपें, 60 फ्यूल टैंक आदि बर्बाद कर दिये गये हैं.

Zaporozhye के मेयर का बयान

Zaporozhye परमाणु पावर प्लांट जिस क्षेत्र (Energodar) में स्थित है. यहां के मेयर का बयान अब सामने आया है. उनकी ओर से कहा गया है कि शहर और परमाणु स्टेशन में किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई. यहां चर्चा कर दें कि इस प्लांट पर हमले के बाद रूस ने इसपर कब्जा कर लिया है. इधर राजधानी कीव में लगातार चार धमाके सुनाई दिये हैं.

परमाणु संयंत्र में रूस की गोलाबारी से लगी आग को बुझा दिया गया

एपी की खबर के अनुसार यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में रूस की गोलाबारी से लगी आग को बुझा दिया गया है.

केन्द्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 17,000 भारतीयों को अभी तक वहां से निकाला जा चुका है. इसपर उच्चतम न्यायालय ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने पर कहा कि हम केन्द्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं, अभी उस पर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन हम चिंतित भी हैं.

यूक्रेन के खारकीव-सूमी से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूस ने कसी कमर

यूक्रेन के खारकीव और सूमी से भारतीय छात्रों व अन्य विदेशियों को रूस के बेलगोरोड इलाके में ले जाने के लिए रूस ने कमर कस ली है. जानकारी के अनुसार इस काम को पूरा करने के लिए 130 रूसी बसें तैयार हैं. रूस के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिजिंटसेव ने इस बात की जानकारी दी.

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा

यूक्रेन में जारी जंग में रूस को बड़ी कामयाबी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है.

व्लादिमीर पुतिन की हत्या का अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने किया आह्वान

यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का आह्वान किया है. इसके लिए उन्होंने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग की भी उल्लेख किया.

जॉनसन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बलुाने का आह्वान करेंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने और वहां आग लगने के बाद वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बलुाने का आह्वान करेंगे. जॉनसन के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के हमले के बाद वहां आग लगने पर जॉनसन ने तड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की.

यूक्रेन के चेरनीहिव में भीषण रूसी हमला, 33 लोगों की मौत

यूक्रेन के चेरनीहिव में भीषण रूसी हमला जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां रूसी हमले में 33 लोगों की मौत हुई है जबकि 18 घायल हुए हैं.

रूसी सेना के कब्जे से बुका शहर आजाद

यूक्रेन की सरकार ने दावा किया है कि रूसी सेना के कब्जे से बुका शहर को आजाद करा लिया गया है.

न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी

BNO news की मानें तो, मेयर ने बताया है कि zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.

रूस जंग खत्म करने का ऐलान कर दे तो हटा लिए जाएंगे सभी प्रतिबंध

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि यदि जंग खत्म करने का ऐलान रूस की ओर से किया जाता है तो उसके ऊपर से सभी प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे.

बोरिस जॉनसन ने जेलेंस्की से बात की

यूके सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है.

एक और भारतीय छात्र को गोली लगी

यूक्रेन की राजधानी कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगने की खबर आ रही है. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (MoS) जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर इस बाबत जानकारी दी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रूस की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई थी. छात्र कर्नाटक का रहने वाला था.

न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले से भड़के जेलेंस्की

Zaporizhzhia पावर प्लांट पर हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रूस को छोड़कर किसी देश ने आजतक न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करने का जोखिम नहीं उठाया है. ऐसा इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है. एक आतंकी स्टेट ने परमाणु आतंक का सहारा लिया है. इधर UK ने इस मसले पर तुरंत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है.

स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया.

बाइडेन-जेलेंस्की की हुई बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि जहां हमला किया गया है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी नजदीक हैं. इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है.

परमाणु ऊर्जा केंद्र पर 

युद्ध के नौवें दिन जा खबर आ रही है वो दहशत फैलाने वाली है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है. न्यूज एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) से धुआं उठता नजर आ रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की बात कही है.

एनरहोदर शहर में रूस का बड़ा हमला

यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast प्रांत के एनरहोदर शहर में रूस ने बड़ा हमला किया है. यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इस अटैक के बाद जेपोरीजिया (Zapor(Zaporizhzhia) स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं.

पुतिन ने हमले रोकने से इनकार किया

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे. मैक्रों ने ट्वीट किया कि इस समय तो उन्होंने इससे इनकार किया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए.

यूक्रेन का दावा- रूस के 9000 सैनिक मारे गये, 217 टैंक व 31 हेलीकॉप्टर भी नष्ट

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि अब तक रूस के साथ चल रहे संघर्ष में रूस के नौ हजार सैनिक मारे गये हैं. हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को स्वीकार किया था कि यूक्रेन के साथ संघर्ष में उनके 498 सैनिक मारे गये हैं और 1597 सैनिक घायल हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के 9000 सैनिक, 217 टैंक, 900 बीबीएम, 90 आर्टिलरी सिस्टम्स, 42 एमएलआरएस, 11 एयर डिफेंस के उपकरण, 30 एयरक्राफ्ट और 31 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है.

कीव से आम लोगों को निकाला गया

यूक्रेन पर हमले के आठवें दिन गुरुवार को रूसी सेना ने भारी तबाही मचायी. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के अंदर घुस कर जोरदार बमबारी की. इसमें कई रिहायशी इमारतें ध्वस्त हो गयीं. धमाकों की आवाज अंडरग्राउंड बंकर में भी सुनी गयी. हालांकि, रूसी सेना कीव और खारकीव पर अब तक कब्जा करने में नाकाम है. बमबारी के बीच कीव से आम लोगों को निकाल लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel