लाइव अपडेट
बिहार में वज्रपात की आशंका, आलर्ट जारी
बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं,मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात का पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. सुपौल, चंपारण के जिले, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम के बदलाव के कारण भी हो रहे हैं सर्दी-खांसी और बुखार, रखें ख्याल
कोरोना काल में हर सर्दी-खांसी, बुखार से पीडि़त मरीज कोरोना संक्रमित नहीं हो सकता. हालांकि, डॉक्टर तक पहुंचने वाले सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों से ट्रेवल्स एवं संपर्क के बारे में पूछा जा रहा है. वर्तमान समय में अस्पतालों में शामिल सर्दी-खांसी, बुखार, मलेरिया, टायफाइड जैसी मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक है. कोरोना से सहमे हुए लोगों को डॉक्टर से जांच कराने के बाद उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल रही है.
दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भी मूसलाधार बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बंगाल में मंगलवार तक भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिंपोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भी मूसलाधार बारिश के आसार हैं.
वज्रपात की है संभावना
पूर्वी बिहार में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. इस वजह से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना है, जो कई दिनों तक बनी रहेगी. इसे लेकर एहतियात बरतना होगा. मौसम विज्ञानियों ने खुली जगहों पर न रहने, पेड़ के नीचे या लोहे के गेट के आसपास खड़े न होने, नदी तालाबों के किनारे से दूर रहने और यहां तक कि किसानों को भी परिस्थितियों के मुताबिक खेत में जाने की चेतावनी जारी की है.
झारखंड में वज्रपात से हुई कई मौतें
झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. बारिश के साथ होने वाले वज्रपात में आज कई मौत हुई है. गुमला में दो घण्टे तक बारिश हुई, कई पेड़ गिरे, बादल के गरजने से लोग सहमे रहे. गिरिडीह में एक की मौत की खबर है. तमाड़ में बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत साथ ही एक बैल की भी मौत हुई हैं. कर्रा के बमरजा पंचायत के पलसा गांव में वज्रपात से मवेशी की मौत होने की बात सामने आई है.
बिहार में 15 व 16 जुलाई को तेज बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो राजधानी सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को भी बादल छाया रहेगा और हल्की व तेज बारिश भी होगी. राजधानी व आसपास के इलाकों में 15 व 16 जुलाई को तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
झारखंड के कई हिस्सों में हो रही है बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल की तरह आज भी को रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में रांची और आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दिन में एक से दो बार होगी. इसके साथ कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान रांची में औसत 4 एमएम बारिश हुई है.
मुंबई में अगले 48 घंटे का मौसम (Weather Forecast Mumbai)
Mumbai received isolated heavy rains in the last 24 hours. Clouding over South Konkan. Forecast for the next 2 days is heavy rainfall in Konkan & Mumbai with increased intensity tomorrow: Deputy Director General (DDG), IMD, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/czmt1chFbZ
— ANI (@ANI) July 13, 2020