30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: अभी ठंड से राहत, झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में होगी बारिश, जानें आज का मौसम

Weather Forecast LIVE Updates: ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. यहां जानें आज के मौसम के बारे में...

लाइव अपडेट

झारखंड के मौसम का मिजाज 

रांची और आसपास का मौसम एक बार फिर 22 जनवरी, 2022 से बदलने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 25 और 26 जनवरी 2022 को सुबह में धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.

इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. 21 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम में हलचल हो सकती है.

दिल्ली में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने उत्तर भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी है. इसकी वजह से 21,22 और 23 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है. 22 जनवरी को इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

21 और 22 जनवरी को यहां होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर

देश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और उससे सटे उत्तराखंड में बना हुआ है.

मौसम विभाग ने कहा

मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में महीने के अंत तक मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और जनवरी के आखिर तक ज्यादा बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी

मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम में बर्फबारी

कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई है.

दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब'

आईएमडी के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में रही.

दिल्ली में सुबह छाया कोहरा, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह कोहरा छाने के कारण दृश्यता घटकर 400 मीटर हो गई. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में बृहस्पतिवार सुबह मध्यम कोहरे के साथ दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई.

मुरादाबाद में ठंड के बीच घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ठंड के बीच घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ों में लगातार बर्फबारी

पहाड़ों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. इसके कारण बेकाबू होती ठंड से अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. इस दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं.

झारखंड में होगी बारिश

22 जनवरी को झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, 23 जनवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अगले दिन यानी 24 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा तथा बाद में आंशिक बादल छाये रहेंगे.

कोहरे की वजह से 22 ट्रेन कैंसिल

कोहरे की वजह से 13 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. वहीं रेलवे ने 22 ट्रेन कैंसिल कर दी है. उत्तर रेलवे के CPRO ने बताया कि आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

यहां 23 जनवरी तक बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं. हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है.

दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है. सभी उड़ान संचालन वर्तमान समय में सामान्य है.

बिहार में कोहरा

कई दिनों से लगातार सर्द पछुआ हवाओं के कारण बिहार में सर्दी बढ़ गयी है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार के मुकाबले लगभग डेढ़ डिग्री सेल्सियस और दिन के सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र पांच डिग्री अंतर होने से लोगों को पूरे दिन ठंडक लगी. दोपहर में कुछ देर के लिए आसमान साफ हुआ, मगर इससे वातावरण गर्म नहीं हो सका.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा अधिक रहेगा. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगले तीन-चार दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और भीषण ठंड की स्थिति नजर आ सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि 21-23 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई है.

यूपी का मौसम

यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश पहाड़ों जैसी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहरी ने लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है और गलन ने सूबे का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार इस तरह का मौसम अभी 23 जनवरी तक बने रहने की संभावना हैं.

बिहार में शीत दिवस की स्थिति

बिहार की राजधानी पटना,भागलपुर, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, पूर्णिया,गया, सुपौल,पूर्वी चंपारण और अररिया आदि शहरों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. शेष बिहार के मैदानी इलाके में लगातार शीत दिवस की स्थिति है. दरअसल न्यूनतम और अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री का रह गया है.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं, 22 जनवरी से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी, जो अगले दिन भी जारी रहेगा.

राजस्थान में सर्दी का दौर जारी

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी.

कश्मीर में उंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी

मशहूर स्की रिज़ॉर्ट गुलमर्ग और कश्मीर में ऊंचाई वाले कुछ अन्य स्थानों पर बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की बारिश हुई. घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से अधिक रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel