30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast Updates LIVE: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

नए साल की दस्तक बारिश के साथ होने वाली है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे सैलिनियों की मस्ती दोगुनी हो गई है. मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है.बंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों में दिनभर बादल छाये रहे.

लाइव अपडेट

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटों में मतलब मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे के बीच 4 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को भी राजधानी के आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि हल्के से लेकर मध्यम कोहरे की संभावना भी है.

मौसमी सिस्टम से होगी बर्फबारी

आईएमडी ने कहा कि मौसमी प्रणालियों के की वजह से मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम, छिटपुट बारिश औऱ बर्फबारी देखी गई है. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी है.

झारखंड में आज भी होगी बारिश

बंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों में दिनभर बादल छाये रहे. वहीं रांची, धनबाद, गढ़वा, लातेहार समेत कई जिलों में बारिश भी हुई. राजधानी में बारिश के कारण कई मोहल्लों में बिजली गुल रही. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को भी आसमान में काले बादल छाये रहेंगे, जबकि कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

इन वजहों से हो रही बेमौसम बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उतरी पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. वहीं, दूसरा चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पड़ोसी क्षेत्र में बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी तेलंगाना की तरफ बढ़ रही है. जबकि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर भी बना हुआ है.

5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

बेमौसम बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बन गयी है, जो अपनी खड़ी फसल को नुकसान होने से चिंतित हैं. मौसम विभाग ने कहा कि कच्छ, राजकोट और पोरबंदर जिलों में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान (Weather Forecast 29 December) में कहा गया है कि राज्य में बुधवार से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को जारी अपने अलर्ट में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में बुधवार से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

पंजाब सहित इन राज्यों में शीतलहर

नए साल में पंजाब, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार एक और दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलेगी.

बारिश से बढ़ेगी ठंड

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अलावा सिक्किम में अगले 24 घंटे के दौरान वर्षा हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमालयी क्षेत्र में कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

नए साल की दस्तक बारिश के साथ होने वाली है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे सैलिनियों की मस्ती दोगुनी हो गई है. मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है.बंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों में दिनभर बादल छाये रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel