लाइव अपडेट
मुंबई के नरीमन प्वाइंट समेत 80 प्रतिशत हिस्सा 2050 तक हो जाएगा जलमग्न
मुंबई महा नगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शहर के लिए एक भयावह भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 2050 तक, कारोबारी जिले नरीमन प्वाइंट और राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय' सहित दक्षिण मुंबई का एक बड़ा हिस्सा समुद्र तल बढ़ने के कारण पानी के नीचे चला जाएगा.
हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान
विभाग ने दिल्ली में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक
दिल्लीवासियों के लिए शनिवार सुबह सुहावने मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया.
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. इसके अगले 24 घंटे में निम्न दबाव में बदलने की उम्मीद है. इससे 28 और 29 अगस्त को झारखंड के कई इलाकों भारी बारिश भी हो सकती है.
आज और कल कई जगह भारी बारिश का अनुमान
झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांच-छह दिनों तक झारखंड में अच्छी बारिश होगी.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की मानें तो सामान्यत: आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. दिन में एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश सूबे के कुछ जिलों में होने के भी आसार हैं.
दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
अगले सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की खराब परिस्थितियों का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने अगले दो दिन के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ग्रीन अलर्ट का मतलब मौसम पूरी तरह ठीक रहने से है जबकि येलो अलर्ट मौसम की बेहद खराब परिस्थितियों को दर्शाता है.
केरल में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के छह जिलों को 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका जतायी. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार के लिये राज्य के अन्य सभी जिलों के वास्ते भी येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 28 अगस्त के लिए इडुक्की, पालक्काड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें लगभग 20 सेमी तक "अत्यधिक भारी वर्षा" की आशंका जतायी गई है.
साथ ही, आईएमडी ने रविवार के लिए पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है.