लाइव अपडेट
पंजाब के कई इलाकों में ठंड से राहत
पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद ठंड से राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
पहाड़ों में होगी बर्फबारी
मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत है. फिलहाल उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है. आने वाले 4-5 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान बढ़ जाएगा. IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
Tweet