लाइव अपडेट
कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेजी बौछारें संभव हैं.
महाराष्ट्र में बारिश के आसार
महाराष्ट्र के कई जिलों में कुछ घंटों के अंदर होगी तेज बारिश होने के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
कल भी झारखंड में होगी बारिश
पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर सभी जिलों में मौसम बदलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. झारखंड के इन इलाकों में ओले गिरने की आशंका है. इस दौरान झारखंड के कम से कम 19 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
यहां हो सकती है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में चिह्नित झारखंड के जिलों गुमला, लोहरदगा, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ में सतही हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
बारिश शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रांची में बिजली गुल
झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बिजली कड़की. तेज हवाओं की वजह से राजधानी की सड़कों पर कई पेड़ गिर गये. कई कार पेड़ के नीचे दब गयी. बारिश शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रांची में बिजली गुल हो गयी. दिन में ही मौसम का मिजाज बदल गया था. करीब तीन बजे घुप अंधेरा छा गया. तेज हवाएं चलने लगीं, बिजली चमकने लगी. इसके साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया.
झारखंड की राजधानी रांची में बारिश शुरू
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है. आकाश में बादल छा गये हैं और बूंदा-बांदी हो रही है.
