22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99% भारतीय अगले दिन काम पर नहीं दिखेंगे, जानिए शांतनु देशपांडे की इस भविष्यवाणी के मायने

Shantanu Deshpande : पुरुषों के लिए सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि अगर भारतीय को वित्तीय सुरक्षा दे दी जाए, तो 99% लोग अपना काम छोड़ देंगे क्योंकि वे अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं और बेमन से काम करते हैं.

Shantanu Deshpande : बॉम्बे शेविंग कंपनी  के संस्थापक और सीईओ शांतनु देशपांडे का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में उन्होंने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने भारतीयों के वर्क कल्चर पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. शांतनु देशपांडे लिखते हैं कि भारत में ज्यादातर लोगों को अपनी नौकरी पसंद नहीं है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर वित्तीय सुरक्षा दे दी जाए तो 99% लोग अगले दिन काम पर नहीं आएंगे. 

देश में आय के अंतर पर उठाया सवाल

शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में बेबाकी से लिखा है कि यह स्थिति ब्लू कॉलर वर्कफोर्स से लेकर सरकारी कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और बीमा सेल्समैन की भी है. उन्होंने लिखा है कि सिर्फ 19-20 का फर्क है बाकी सबकी यही स्थिति है. शांतनु देशपांडे ने देश में धन के बंटवारे पर भी बात की है और लिखा है कि देश में सिर्फ 2,000 परिवार देश की संपत्ति के एक बड़े हिस्से को नियंत्रित करते हैं, जबकि ये परिवारों करों में 1.8 प्रतिशत से भी कम का योगदान देते हैं. उन्होंने लिखा है कि हजारों लोग ऐसे हैं जो वेतन के लालच में अपने बच्चों, माता-पिता और परिवार से हफ्तों दूर रहते हैं.वे लिखते हैं कि देश में 75 प्रतिशत अरबपति स्वनिर्मित हैं, लेकिन एक अरब की आबादी वाले देश में कितने लोग अरबपति बनने की कोशिश करते हैं? ज्यादातर लोग थके हुए हैं और एक अदृश्य बोझ के नीचे दबे हुए हैं.वे साधन संपन्न लोगों से दूसरे के प्रति दयालु बनने की अपील कर रहे हैं, ताकि देश की कार्यसंस्कृति को सुधारा जा सके.

कौन हैं शांतनु देशपांडे

Shantanu Deshpande
शांतनु देशपांडे

शांतनु देशपांडे पुरुषों के सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड बॉम्बे शेविंग कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं. वे इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. 37 वर्षीय शांतनु देशपांडे बॉम्बे शेविंग कंपनी  में लगभग 21.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक है.यह पुरुषों को सौंदर्यबोध सीखा रही है और उनसे यह कह रही है कि वे अपने बालों के साथ खेलें. यह कंपनी ट्रीमर, रेजर आदि का निर्माण करती है. शांतनु देशपांडे BarberShop नामक यूट्‌यूब चैनल भी चलाते हैं और उनका दावा है कि वे पुरुषों के सौंदर्य उद्योग को बदलने की यात्रा पर निकले हैं. शोध एजेंसियों के अनुसार बॉम्बे शेविंग कंपनी ने जून 2023 में अपने सीरीज सी3 राउंड से 42 करोड़ रुपए जुटाए हैं. कंपनी के बहुसंख्यक शेयरधारकों में सीईओ शामिल हैं. कोलगेट पामोलिव के पास बॉम्बे शेविंग कंपनी की  12.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

इसे भी पढ़ें : History of Munda Tribes 9 : मुंडा से नागवंशियों के हाथों में सत्ता हस्तांतरण का कालखंड था राजा मदरा मुंडा का शासनकाल

क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका, पीएम पद की दौड़ में अनिता आनंद?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

शांतनु देशपांडे अपने बयान से पहले भी मचा चुके हैं बवाल

शांतनु देशपांडे ने 15 दिसंबर 2024 को देश के फूड डिलीवरी बिजनेस पर टिप्पणी करके खासा विवाद खड़ा किया था. शांतनु देशपांडे ने यह कहा था-खाना पकाने का समय दो मिनट और डिलीवरी का समय आठ मिनट, यह जानकर मैं अपना दिमागी संतुलन खो बैठा हूं. शांतनु ने अपने लिंक्डइन पोस्ट पर जोमैटो, स्विगी और जेप्टो से कहा था कि अच्छे और स्वादिष्ट खाने बनाइए.फ्रोजन प्यूरी और करी और पुरानी सब्जियों को गरम करके और धनिया से सजाकर ताजा दिखाकर उसकी डिलीवरी ना करें. शांतनु ने आम लोगों से भी यह कहा था कि आप आलसी हैं और कुकर में 15 मिनट में दाल-चावल नहीं बना सकते हैं. 

History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

FAQ : बॉम्बे शेविंग कंपनी क्या है?

बॉम्बे शेविंग कंपनी एक स्टार्टअप है, जो पुरुषों का सौंदर्य प्रसाधन बनाती है.

शांतनु देशपांडे कौन हैं?

शांतनु देशपांडे बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ हैं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel