26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक मेष राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

 Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मेष साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आपको कठिन परिश्रम से आवश्यक कार्य में सफलता मिलेगी.सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों को आम जनता से प्रशंसा प्राप्त होगी.सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा.खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.विद्यार्थियों के परीक्षा के पेपर अच्छे जाएंगे.प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है.पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.

फैमिली लाइफ— फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का संयोग बनेगा.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.

शुभ दिन- सोमवार,गुरूवार
शुभ रंग-सफेद,पीला
शुभ तारीख-12,15

जानें मेष राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व

  • मेष राशि के जातक स्पष्टवादी, सीधा और नेतृत्व करने की भावना रखने वाले होते हैं.

  • मेष राशि के लोगों का स्वभाव उदार होता है.

  • मेष राशि का व्यक्ति उत्तेजना के साथ शीघ्र कार्य करने वाला होता है. ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि मेष का स्वामी ग्रह ‘मंगल’ है, जो अग्नि तत्व प्रधान है.

  • मेष राशि का जातक स्वतंत्र विचारों तथा मौलिकता का समर्थक होता है.

  • इस राशि का व्यक्ति स्वभाव से प्रेमी होता है. उसे स्वार्थ से घृणा होती है.

  • मेष राशि के व्यक्ति में अपने सहयोगियों से काम लेने की अद्भुत क्षमता होती है.

  • इस राशि से जुड़े लोग हमेशा चौकस बने रहते हैं. हर कार्य में इनका ध्यान सतर्कता पर पहले रहता है.

  • मेष राशि वाले कुछ व्यक्ति जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं. ये लोग तब तक अपनी गलती नहीं मानते, जब तक उन्हें किसी तरह का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ जाए.

  • मेष राशि के जातकों की कल्पना तथा निरीक्षण शक्ति अच्छी होती है.

  • मेष राशि में “सूर्य” बलवान होता है. और यदि इस राशि में “गुरु” स्थित हो तो शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel