22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashifal, Ganesh Chaturthi, 23 August : रविवार के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, किनपर बरसेगी श्री गणेश की कृपा

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Ganesh Chaturthi 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat, 23 august : 10 दिन चलने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आइये जानते हैं 23 अगस्त दिन रविवार को क्या कहते हैं आपके सितारे. किनके दुख हरेंगे गणपति बप्पा. किनकी होगी आज मनोकामनाएं पूरी, नौकरी, व्यापार और आर्थिक मामलों को लेकर कैसा होगा खास, सेहत और पारिवारिक पर दें ध्यान. जानें क्या है आपका शुभ अंक और रंग व सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में. और उसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Ganesh Chaturthi 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat, 23 august : 10 दिन चलने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आइये जानते हैं 23 अगस्त दिन रविवार को क्या कहते हैं आपके सितारे. किनके दुख हरेंगे गणपति बप्पा. किनकी होगी आज मनोकामनाएं पूरी, नौकरी, व्यापार और आर्थिक मामलों को लेकर कैसा होगा खास, सेहत और पारिवारिक पर दें ध्यान. जानें क्या है आपका शुभ अंक और रंग व सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में. और उसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

भाद्रपद शुक्लपक्ष पंचमी रात्रि-09:06 उपरांत षष्टी

शुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1442-43

सूर्यास्त-06:22

सूर्योदय-05:38

सूर्योदयकालीननक्षत्र-चित्रा उपरांत स्वाति,शुभ-योग,वव-करण

सुर्योदयकालीन ग्रह-विचार-

सूर्य-कर्क,चन्द्रमा-कन्या,मंगल-मीन,बुध-सिंह

गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहर:

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: आज का मीन राशिफल 23 अगस्त, जानें किस काम को करते वक्त आज बरते सावधानी
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 23 अगस्त, जानें जीवनसाथी के साथ कैसा रहेगा आपका संबंध
Also Read: आज का मकर राशिफल 23 अगस्त, जानें आज किस वजह से आपके मन में भ्रम की स्थिति रहेगी
Also Read: आज का धनु राशिफल 23 अगस्त, जानें व्यापार में आज किनसे सतर्क रहने की जरूरत है
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 23 अगस्त, जानें क्यों आज कार्यक्षेत्र में भय की स्थिति रहेगी
Also Read: आज का तुला राशिफल 23 अगस्त, जानें आज व्यापार में आपको लाभ होगा या हानि
Also Read: आज का कन्या राशिफल 23 अगस्त, जानें आज आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है
Also Read: आज का सिंह राशिफल 23 अगस्त, कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए इन चीजों को आत्मसाथ करना है जरूरी

Also Read: आज का कर्क राशिफल 23 अगस्त, जानें आज आपके दैनिक जीवन में किस व्यक्ति का मिलेगा सहयोग
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 23 अगस्त, जानें आज क्यों आपका मन विचलित होगा
Also Read: आज का वृषभ राशिफल 23 अगस्त, जानें व्यापार के लिहाज से कैसा है आपके लिए दिन
Also Read: आज का मेष राशिफल 23 अगस्त, जानें आपके किस बर्ताव के कारण आज हो सकता है बड़ा नुकसान

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel