24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Gochar July 2023: सूर्य करेंगे कर्क राशि में गोचर जिससे मेष ,कन्या, तुला राशि को होगा लाभ

Surya Gochar July 2023: 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार समय 05 :10 सुबह में मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. आइये जानते है सूर्य के राशि परिवर्तन से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

Surya Gochar July 2023: सूर्य कर रहे है कर्क राशि में गोचर सूर्य के गोचर से मानव जीवन से लेकर पर्यावरण पर भी इनका प्रभाव पड़ता है .ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के परिवर्तन से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा वही सूर्य के राशि परिवर्तन भारतीय मानसून पर काफी प्रभाव दिखाई देता है .सूर्य से जगत उत्पन होता है. सूर्य सर्वभूतस्वरूप सनातन परमात्मा है .इनका वर्ण लाल है इनका वाहन रथ है यह सिंह राशि के स्वामी है इनकी महादशा छः वर्ष की होती है .इनका तापमान ज्यादा बना हुआ रहता है.आम बोल-चाल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है. सूर्य को समस्त ग्रहों अधिक प्रकाशमान होने से सभी ग्रहों में अधिक शक्तिशाली होने से सौर मंडल में राजा का पद प्राप्त है. कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक जातक उच्चअधिकार बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान -सम्मान ,इज्जत,आरोग,धन अधिकार सूर्य ही देता है .सूर्य तेजवान ,गरीबो पर दया तथा जीवन को महान बनाता है.सूर्य कर्क राशि में गोचर करने पर बाजार भाव में तेजी दिखाई देगा क्योकी चंद्रमा जल तत्व राशि है वही सूर्य अगनि तत्व राशि है इनका स्वभाव काफी उग्र रहता है .इस दिन से सूर्य छः माह के लिए दक्षिणायन रहते है .जो देवतायो के लिए रात्रि कहा जाता है .सूर्य पुनः उतरायण मकर राशि संक्रांति के दिन होंगे.

कब करेगे सूर्य गोचर

17 जुलाई 2023 दिन सोमवार समय 05 :10 सुबह में मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. आइये जानते है सूर्य के राशि परिवर्तन से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष

इस राशि वाले के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है .अस्मरण शक्ति ठीक रहेगा आपके प्रसिद्धि बना रहेगा .सम्पति का सुख मिलेगा .स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा नौकरी करने वाले लोग के लिए यह गोचर बहुत ही बेहतर रहनेवाला है पिता से सहयोग मिलेगा जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है लाभ प्राप्त होगा .

वृष

इस राशि वाले लोगो को इस गोचर में यश प्राप्त करेगे ,निडर तथा साहसी रहेगे .जो लोग नौकरी खोज रहे है उनको नये नौकरी मिलेगी जो लोग नौकरी कर रहे है उनका स्थान का परिवर्तन होगा.यह गोचर आपके लिए उतम रहने वाला है लेकिन पारिवारिक में असमंजस की स्थिति बन जाएगी धार्मिक यात्रा बनेगा .

मिथुन

इस राशि वाले को सामाजिक कार्यो में मन लगेगा .अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे कुटुम्ब का सुख में कमी रहेगा ,जो लोग अगर नौकरी की तलाश में है वह सफल रहेगे .जो लोग ट्रेडिंग के काम कर रहे है उनको धन का लाभ मिलेगा .स्वास्थ्य ठीक रहेगा .

कर्क

इस राशि वाले लोग अपने मन को नियंत्रण में रखे .व्योपार मध्यम का रहेगा .नौकरी करने वाले लोग को काम का बोझ बढ़ जायेगा. दाम्पत्य जीवन में थोडा अनबन होगा .स्थाई सम्पति का लाभ मिलेगा .नये काम को लेकर निर्णय सोच समझ कर ले .स्वास्थ्य पर ध्यान दें नेत्र तथा ह्रदय रोग से परेशानी होगा.

सिंह

इस राशि वाले को खर्च के मामले में सचेत रहने की जरुरत है इस गोचर के अन्तर्गत मानसिक विकार बढ़ जायेगा .कोर्ट -कचहरी के कार्य में बढ़ोतरी होगा शत्रु पराजित होंगे .जो लोग विदेशी कंपनी में कार्य कर रहे हैं या विदेश जाने की तैयारी में है उनके लिए लाभकारी रहेगा .

कन्या

इस राशि वाले को उतम लाभ मिलेगा आपके द्वारा किये हुए सभी कार्य का फल ठीक मिलेगा. पद प्रतिष्ठा में लाभ मिलेगा जो लोग नौकरी कर रहे है उनके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान का सुख मिलेगा. विधार्थियों के लिए यह समय उतम रहने वाला है .

तुला

यह गोचर आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आय के स्त्रोत ठीक रहेगा. साहस बना रहेगा राजा समानलाभ मिलेगा नौकरी तथा खेती करने वाले लोगो को कुछ अच्छा रहने वाला है भवन भूमि सम्पति का लाभ मिलेगा. भौतिक सुख मिलेगा.

वृश्चिक

इस राशि वाले को सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ जायेगे पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. यश कृति मिलेगा.आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा खूब होगी. भाई बहन का सुख मिलेगा. पारिवारिक सुख में कमी बनेगा. धार्मिक यात्रा बनेगी. नौकरी करने वाले लोग को लाभ मिलेगा.

धनु

इस राशि वाले के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं है स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पेट में दर्द ,बुखार से परेशानी रहेगा. नये निवेश नहीं करे ,आर्थिक स्थिती ठीक नहीं रहेगा खर्च बढ़ जायेगे. नये परियोजना पर काम कर रहे है उसमे रुकावट होगा .विधार्थियों के लिए यह गोचर ठीक रहेगा.

मकर

इस राशि वाले जो व्योपार कर रहे है उनको मिलाजुला रहेगा अगर साझे में व्योपार कर रहे तो सतर्क रहे .क्रोध ज्यादा बनेगा .दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा .जो लोग अविवाहित है उनको प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन होगा, बेवजह प्रेमी के साथ लड़ाई होगा .

कुम्भ

इस राशि वाले को शत्रु पराजित होंगे ,पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .आप दोनों के प्रेम संबंध में कमी दिखाई देगा .खर्च बढ़ जायेगे.नोकरी पेशा करने वाले लोगो के लिए यह गोचर उतम रहेगा.बेवजह किसी के साथ तर्क -वितर्क नहीं करे अपनी वाणी को नियंत्रण करे .

मीन

इस राशि वाले को प्रेम संबध में बढ़ोतरी होगी.एक दुसरे पर विश्वास भरपुर रहेगा,नौकरी में सफलता मिलेगा ,विधार्थियों के लिए उन्नति करने का बढ़िया अवसर मिलेगा .आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी होगा,संतान का उन्नति होगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel