25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र व चांद रात का शुभ संयोग आज

ग्रीष्म नवरात्र की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त आज, चांद दिखने पर कल ईद पटना : आज मजहबी प्रेम को एक बार फिर संयोग का साथ मिला है. आज ही ग्रीष्मकालीन नवरात्र के कलश स्थापना और आज ही चांद रात का शुभ मुहूर्त है. सुबह सुबह जहां मंदिरों में घंटियां बजेंगी, वहीं मसजिदों में नमाज […]

ग्रीष्म नवरात्र की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त आज, चांद दिखने पर कल ईद

पटना : आज मजहबी प्रेम को एक बार फिर संयोग का साथ मिला है. आज ही ग्रीष्मकालीन नवरात्र के कलश स्थापना और आज ही चांद रात का शुभ मुहूर्त है. सुबह सुबह जहां मंदिरों में घंटियां बजेंगी, वहीं मसजिदों में नमाज के बाद बाजार में ईद की खुशियां चांद दिखने के साथ दिखाई देने लगेगी.आषाढ़ माह का नवरात्र प्रतिपदा आज ही है. इसे ग्रीष्म नवरात्र और गुप्त नवरात्र के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन मंदिरों और घरों में कलश स्थापना की जायेगी. इस नवरात्र में ऋतु परिवर्तन पर देवी आराधना की परंपरा है. ऋतुओं के बदलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं, इस मौसम में निरोग रहने को नियम और संयमपूर्वक रहकर मां शक्ति की आराधना की जाती है.

कलश स्थापना पर बन रहा शुभ संयोग : आचार्य राजकुमार पांडे के अनुसार मंगलवार को पुनर्वसु नक्षत्र में कलश स्थापना व गुरुवार को विजयादशमी अति शुभ फलदायी होगी. चार दिन पहले ही मंगल ग्रह वक्री से अपनी राशि वृश्चिक में मार्गी हुआ है. गुरुवार को दशमी तिथि होने से सिद्धियोग बन रहा है. गुप्त नवरात्र में दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति के लिए दस महाविद्याओं की साधना की जाती है. इस दौरान तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना व महाकाल की पूजा होती है. इस में साधक कड़े नियमों का पालन करते हैं.

6 या 7 जुलाई को ईद, चांद दिखने पर होगा तय

ईद का त्योहार छह या सात जुलाई को चांद दिखने के अनुसार मनाया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित होने वाले ईद की नमाज के पूर्व सुरक्षा व ईद की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंगलवार की सुबह से गांधी मैदान को पूरी तरह से सील करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. ईद पर पढ़ी जाने वाली नमाज में इस बार भी 30 हजार से अधिक नमाजियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे.

सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी : निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया गांधी मैदान में नमाजियों के सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिकोण से अधिक से अधिक संख्या में सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

गांधी मैदान के पश्चिमी-दक्षिणी हिस्से में ईद की नमाज का कार्यक्रम संचालित होगा और सभी गेट को खुले रखने का निर्देश दिया गया है. गांधी मैदान के साथ ही शहर के कारगिल चौक, न्यू मार्केट, सब्जीबाग सहित दूसरे हिस्सों में सामूहिक नमाज पढ़े जाने को देखते हुए विशेष सुरक्षा व ट्रैफिक प्रबंध करने के निर्देश दिये गये हैं. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था सावर भारती, यातायात पुलिस अधीक्षक प्राणतोष दास, नमाज-ई-इदैन कमेटी के अघ्यक्ष मो. महमूद आलम, महासचिव मो. जफर नियाजी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

मंगलवार को ईद के चांद देखे जाने की संभावना है. इसकी सूचना प्राप्त करने देने के लिए राजधानी स्थित सूबे के प्रमुख मुसलिम धार्मिक सामाजिक संस्थानों ने मोबाइल फोन नंबर जारी कर दिए हैं. इमारत-ए-शरिया ने बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा के विभिन्न शहरों में चांद देखने के लिए 134 कमेटियों का गठन किया है. इसके अलावा 54 शहरों में दारुल कजा की स्थापना की है.

उलेमाओं ने आम लोगों से अपील की है कि वे ईद का चांद देखते ही इन नंबरों पर इसकी सूचना फौरन दें. इन्हीं नंबरों पर चांद होने की खबर भी मिलेगी. अगर मंगलवार को चांद दिख जाता है, तब बुधवार यानी 6 जुलाई को ईद होगी. अगर मंगलवार को चांद नहीं हुआ, तो 7 जुलाई को ईद होगी.

जानकारी के लिए करें इन नंबरों पर फोन

इमारत-ए- शरिया : 2555351, 2555014, 2555668 , 9431237859, 9709807646, 9852020820, 8252972254

खानकाह मुजीबिया : 9430488560, 9431507800, 9801591511, 9006306098, 7250433562, 8757550786

एदार-ए-शरिया : 2687294,2672891, 9334024022, 9234783211, 9835423434, 9431023864, 9934089492, 9931065165, 8092391742

शिया रोयते हेलाल कमेटी : 9835471504, 9931849124, 9934440199

रियासती रोयते हेलाल कमेटी : 2210336, 9431009514

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel