Aaj Ka Panchang 20 June 2025: 20 जून 2025, शनिवार का दिन आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और विक्रम संवत 2082 के कालयुक्त संवत्सर के अंतर्गत आ रहा है. यह दिन हर दृष्टि से शुभ और फलदायी माना जा रहा है. यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत, वाहन, मकान, वस्त्र या आभूषण की खरीदारी का विचार कर रहे हैं, तो आज का दिन इसके लिए उत्तम है. गुरुवार के दिन ग्रहों की अनुकूलता कई राशियों के लिए भाग्यवृद्धि का संकेत दे रही है. शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त और अशुभ समय जानना भी जरूरी है, ताकि आपका कार्य सिद्ध हो सके और शुभ फलों की प्राप्ति हो.
20 जून शुक्रवार 2025 का पंचांग
आषाढ़ कृष्ण पक्ष नवमी प्रातः -06:05 उपरांत दशमी शाम -03:43 उपरांत एकादशी
श्री शुभ संवत-2082,शाके-1947,हिजरी सन-1446-47
सूर्योदय 04:58
सूर्यास्त-06:43
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- रेवती उपरांत अश्विनी ,
योग – शोभन ,करण -व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- मिथुन , चंद्रमा- मीन , मंगल-सिंह , बुध- मिथुन , गुरु-मिथुन ,शुक्र-
मेष ,शनि-मीन ,राहु-कुम्भ , केतु-सिंह
आज 20 जून 2025 को इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें कौन रहेगा टॉप पर
चौघड़िया शुक्रवार
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
उपायः भगवान गणपति की उपासना करें. साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें.
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
..अथ राशि फलम्..