28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aries People Personality Traits: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जाने मेष राशि के स्वभाव तथा गुण

Aries People Personality Traits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के व्यक्तियों में नेतृत्व की अद्वितीय क्षमता होती है. आइए, जानते हैं मेष राशि के जातकों की विशेषताओं और कमियों के बारे में.

Aries People Personality Traits in Hindi: आज आपको मेष राशि के बारे में वस्तृत से बता रहें है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मेष राशि के स्वभाव कैसा रहता है. इनके लिए जीवन के कौन से वर्ष सबसे लाभदायक होता है. मेष राशि के स्वामी मंगल है. इस राशि के अगर मंगल आपके जन्मकुंडली में शुभ स्थिति में है, तब व्यक्ति साहसी, सतर्क ,स्वतंत्र विचार वाला, तीव्र बुद्धि वाला ,तेज अस्मरण शक्ति वाला, अत्यधिक उत्साही अस्पष्टवादी तथा घूमने -फिरने से निपुण अपने परिश्रम के बदौलत आय एवं धन को जोड़ने वाला तथा महत्वाकांक्षी होता है. ऐसे जातक को अपने सगे सम्बन्धी की और से मदद कम मिलती है.

Mokshada Ekadashi 2024: आज मनाई जा रही है मोक्षदा एकादशी, जानिए पूजा विधि और इसका खास महत्व 

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को उग्र स्वभाव का ग्रह माना जाता है जिसे मेष राशि वाले व्यक्ति के पास सहनशीलता खूब रहती हैं.

मेष राशि के स्वभाव

मेष राशि चर और अग्नि तत्व राशि प्रधान की राशि है. इस राशि में जन्म लेने वाला व्यक्ति परिवर्तनशील प्रवृत्ति एवं स्थिर स्वभाव ,जल्दी गुस्सा में आने वाला तथा बहुत जल्द गुस्सा शांत हो जाने वाला होता है.ऐसे जातक यदि किसी भी कार्य को करते है कई कठिनाईयों के बावजूद भी सफलता प्राप्त कर लेते हैं .

व्यापार

मेष राशि वाले व्यापार में निपुण होते है. व्यापार में थोड़ी समस्या होती है. फिर से अपने व्यापार को अपनी मेहनत के अनुसार ठीक कर लेते है. मेष राशि वाले भूमि -भवन से सम्बंधित व्यापार करते है इनको अच्छा लाभ मिलता है .

स्वास्थ्य

मेष राशि वाले का स्वास्थ्य मिलजुला का रहता है. इस राशि वाले को पित्त ,काफ ,सिरदर्द ,रक्तचाप, नेत्रविकार , तथा त्वचा से सम्बंधित बीमारी होने का भय बना रहता है.

मनोरंजन

मेष राशि वाले को खेल -कूद में ज्यादा मन लगता है, इसलिए इस राशि वाले को मंगल के कारण क्रिकेट , फुटबॉल ,टेनिस, कबड्डी के खेल में रुचि रखते है.

भाग्योदय कारक वर्ष

मेष राशि वाले के लिए भाग्योदय कारक वर्ष 16 ,28 ,32 ,36 वर्ष होता है.

दिन

मेष राशि वाले का अनुकुल दिन मंगलवार होता है.

शिक्षा

मेष राशि के व्यक्ति विशेष तौर उच्च शिक्षा प्राप्त करते है. यह प्रायः डॉक्टर, इंजीनियर, खगोलीय जानकारी की पढ़ाई करने वाले होते है.

रत्न

मेष राशि वाले के लिए मूंगा रत्न धारण करना चाहिए, लेकिन रत्न धारण करने से पहले किसी योग्य पंडित से दिखाकर से दिखा कर धारण करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel