24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashadh Maah 2025: आषाढ़ माह में करें इन चीजों का दान, मिलेगा पुण्य और लाभ

Ashadh Maah 2025 : आषाढ़ मास में श्रद्धा और नियमपूर्वक किया गया दान, साधक को सांसारिक सुखों के साथ आत्मिक शांति भी प्रदान करता है.

Ashadh Maah 2025 : आषाढ़ माह सनातन धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है. यह मास ग्रीष्म ऋतु के समाप्ति और वर्षा ऋतु के प्रारंभ का संकेत देता है. शास्त्रों के अनुसार आषाढ़ मास में तप, दान, जप और सेवा विशेष फलदायी मानी जाती है. इस माह में किया गया दान न केवल सांसारिक सुखों की प्राप्ति कराता है, अपितु मोक्ष के मार्ग को भी प्रशस्त करता है: धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में आषाढ़ मास में निम्नलिखित वस्तुओं का दान विशेष पुण्यदायक बताया गया है:-

– जल से भरे घड़े का दान (कलश दान)

आषाढ़ माह में भीषण गर्मी एवं प्रारंभिक वर्षा के कारण शीतल जल का विशेष महत्व होता है. इस माह में तांबे या मिट्टी के पात्र में जल भरकर, ऊपर से ढक्कन रखकर तथा तुलसी पत्र डालकर ब्राह्मण या प्यासे जनों को दान देना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है. यह दान पितृ तर्पण, पापनाश और जीवन में शीतलता लाता है..

– छाता, चप्पल एवं वस्त्र का दान

आषाढ़ माह में वर्षा प्रारंभ होती है, अतः यात्रियों, साधु-संतों एवं जरूरतमंदों को छाता, रेनकोट, चप्पल अथवा वस्त्र (विशेषकर कंबल या तौलिया) का दान करना अत्यधिक शुभ फलदायक होता है. यह दान साधक के जीवन में संकटों से सुरक्षा और आरोग्यता प्रदान करता है.

– खाद्य सामग्री एवं अन्नदान

शास्त्रों में अन्नदान को महादान कहा गया है. आषाढ़ मास में गरीबों, गौशालाओं, साधुओं और असहायों को चावल, गेहूं, दालें, गुड़, तिल, घी, नमक आदि का दान अत्यंत शुभ माना गया है. यह दान आर्थिक समृद्धि और धन धान्य में वृद्धि करता है.

– वेदपाठी ब्राह्मणों को फल एवं दक्षिणा का दान

आषाढ़ माह में जो श्रद्धालु वेदपाठी, ऋषि-संतों, और ब्राह्मणों को मौसमी फल (जैसे आम, केला, लीची), शहद, सूखा मेवा और दक्षिणा प्रदान करते हैं, उन्हें चिरकाल तक पुण्य और कुल की उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह दान ज्ञानवृद्धि एवं बुद्धि की शुद्धि में सहायक होता है.

– गाय, भूमि या स्वर्ण का दान

यदि किसी के सामर्थ्य में हो तो आषाढ़ मास में गोदान, भूमिदान अथवा स्वर्णदान करना परम उत्तम माना गया है..यह दान समस्त पापों का नाश करता है और स्वर्गलोक की प्राप्ति का साधन बनता है. इससे वंश की वृद्धि, प्रतिष्ठा और संतति की प्राप्ति भी होती है.

यह भी पढ़ें : Rama Shyama Tulsi Benefits : घर में अवश्य होनी चाहिए रामा श्यामा तुलसी, होती है बेहद शुभ

यह भी पढ़ें : Benefits Of Shami Plant: घर में शमी का पौधा लगाने के धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में छोटी सी कन्या का दिखना क्या देता है संकेत, कोई खास कारण

आषाढ़ मास में श्रद्धा और नियमपूर्वक किया गया दान, साधक को सांसारिक सुखों के साथ आत्मिक शांति भी प्रदान करता है. यह मास तप, सेवा और दान के माध्यम से आत्मशुद्धि का श्रेष्ठ अवसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel