23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashadha Amavasya 2025 : इस दिन के चमत्कारी उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Ashadha Amavasya 2025 : इन सरल लेकिन प्रभावी उपायों से न केवल पितरों की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में आ रही बाधाओं का अंत भी संभव है.

Ashadha Amavasya 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है. वर्ष 2025 में आषाढ़ अमावस्या 25 जून, बुधवार को पड़ रही है. इस दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण, स्नान-दान, व्रत और पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय व्यक्ति की किस्मत को चमका सकते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं:-

A Photograph Of A Serene Night Sky Showc 1Kykve4Jscu97I3Beh2O7G Kavatyzkry6Dgp0Tqdxleg 1
Ashadha amavasya 2025 : इस दिन के चमत्कारी उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत 3

– पितृ तर्पण और जल दान करें

आषाढ़ अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए अत्यंत शुभ दिन माना गया है. इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करके पितरों का तर्पण करें. यदि नदी जाना संभव न हो, तो घर में ही तांबे के लोटे में जल, तिल और पुष्प डालकर पितरों को अर्पित करें. इससे पितृ दोष का शमन होता है और घर में सुख-शांति आती है.

– पीपल वृक्ष की पूजा करें

इस दिन प्रातःकाल पीपल के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें. साथ ही दीपक जलाकर “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. पीपल वृक्ष में भगवान विष्णु का वास माना गया है, जिससे आपकी सारी बाधाएं दूर हो सकती हैं.

– काली तिल और आटा दान करें

आषाढ़ अमावस्या के दिन काले तिल, गेहूं का आटा, कपड़े और अन्न जरूरतमंदों को दान करें. खासकर यदि ये दान गरीब ब्राह्मण या असहाय व्यक्ति को दिया जाए, तो इससे पुण्य फल प्राप्त होता है और आर्थिक संकट दूर होते हैं.

– दरिद्रता नाशक दीपक उपाय

इस दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें एक राई का दाना तथा एक लौंग डालें. इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है..

– पवित्र जल से घर की शुद्धि करें

गंगा जल में थोड़ा सा गौमूत्र, तुलसी पत्ता और केसर मिलाकर घर में हर कोने में छिड़काव करें. इससे घर का वातावरण पवित्र होता है और बुरी शक्तियों का नाश होता है.

यह भी पढ़ें : Ashadha Amavasya 2025 पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

यह भी पढ़ें : Ashadha Amavasya 2025 को करें इन 5 पवित्र वस्तुओं का दान, दूर होंगी जीवन की बाधाएं

यह भी पढ़ें : shadha Amavasya 2025 के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में पढ़ेगा दुष्प्रभाव

आषाढ़ अमावस्या एक ऐसा विशेष दिन है जब श्रद्धा और भक्ति से किए गए उपाय जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इन सरल लेकिन प्रभावी उपायों से न केवल पितरों की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में आ रही बाधाओं का अंत भी संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel