Vastu Tips For kitchen : वास्तु शास्त्र न केवल भवन निर्माण की वैज्ञानिक विधि है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने का मार्ग भी दिखाता है. रसोईघर को घर का हृदय कहा जाता है, क्योंकि यहीं से पूरे परिवार का पोषण होता है. धार्मिक मान्यता है कि यदि रसोई में कुछ विशेष वस्तुएं उचित स्थान पर रखी जाएं, तो घर में लक्ष्मी का वास होता है और रोग-दोष दूर रहते हैं:-

– तांबे का जलपात्र (तांबे का लोटा या कलश)
धार्मिक मान्यता के अनुसार तांबा शुद्धता और ऊर्जा का प्रतीक है. रसोईघर में तांबे के बर्तन में जल भरकर उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. यह जल स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है और देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
– तुलसी का पत्ता या तुलसी का पौधा
तुलसी माता को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. यदि संभव हो तो रसोई के पास तुलसी का पौधा रखें या भोजन बनाते समय तुलसी का पत्ता साथ रखें. तुलसी की उपस्थिति से वातावरण शुद्ध होता है और भोजन सात्विक बनता है.
– गाय का घी और कपूर
रसोई में गाय का शुद्ध घी जरूर रखें और नियमित रूप से उसमें कपूर मिलाकर दीपक जलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में धार्मिक वातावरण बना रहता है. यह उपाय गृहकलह और मानसिक अशांति से भी रक्षा करता है.
– चांदी का सिक्का या चांदी की थाली
चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है, जो शीतलता और मानसिक शांति प्रदान करता है. रसोई में चांदी की कोई वस्तु रखने से धन, समृद्धि और मानसिक संतुलन बना रहता है. विशेष रूप से थाली या सिक्का दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है.
– अन्न भंडारण में लक्ष्मी जी का चित्र
जहां अन्न रखा जाता है, वहां लक्ष्मी माता की तस्वीर या प्रतीक स्वरूप श्री यंत्र अवश्य रखें. इससे अन्न की बरकत बनी रहती है और दरिद्रता पास नहीं आती. अन्न को भगवान का प्रसाद मानकर आदरपूर्वक रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Bedroom : नए शादी-शुदा कप्लस को रूम में रखनी चाहिए ये 5 शुभ वस्तुएं
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर मनमुटाव बढ़ा रहा है वास्तु दोष? जानें समाधान
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : घर में ये 5 चीजें लाएं, बरसेगी बरकत और धन की वर्षा
वास्तु के अनुसार रसोईघर में कुछ विशेष वस्तुओं की उपस्थिति ना केवल ऊर्जा संतुलन बनाए रखती है, बल्कि देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है. इन उपायों को धार्मिक भावना से अपनाकर घर को सुख, समृद्धि और शांति का केन्द्र बनाया जा सकता है.