Astro Tips : रिश्तों का मजबूत और मधुर होना हमारे जीवन की सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है. फिर चाहे वह पति-पत्नी का रिश्ता हो, माता-पिता और संतान का या फिर भाई-बहन और दोस्तों का. लेकिन कई बार हम लाख प्रयासों के बाद भी रिश्तों को टूटने से नहीं बचा पाते. इसके पीछे सिर्फ व्यवहारिक कारण ही नहीं बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं प्रमुख ज्योतिषीय कारण और उनसे जुड़े उपाय:-
– कुंडली में ग्रह दोष का प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार, यदि जन्मकुंडली में मंगल दोष, शनि की साढ़ेसाती, या राहु-केतु का अशुभ प्रभाव हो, तो यह वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव का कारण बन सकता है. खासकर मंगल दोष होने पर वैवाहिक जीवन में झगड़े, गलतफहमी और दूरियां बढ़ सकती हैं.
उपाय: मंगल दोष शांति के लिए हनुमान जी की आराधना करें और मंगलवार का व्रत रखें. “ओम अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप करें.
– घर में वास्तु दोष
अगर घर का वास्तु दोषपूर्ण है, जैसे उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी, दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी का स्रोत आदि, तो इससे पारिवारिक सदस्यों में आपसी मतभेद और अशांति बढ़ सकती है.
उपाय: घर में रोज़ दीप जलाएं, नमक-पानी से पोंछा लगाएं और तुलसी के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
– वाणी पर नियंत्रण न होना
शास्त्रों के अनुसार वाणी ही सबसे बड़ा संबंध जोड़ने या तोड़ने वाला तत्व होती है. क्रोध और कटु वाणी रिश्तों में जहर घोल देती है.
उपाय: रोज़ सुबह “गायत्री मंत्र” और “शिव पंचाक्षर मंत्र” का जाप करें. इससे मन शांत रहेगा और वाणी में मधुरता आएगी.
– पितृ दोष या पूर्वजों की अशांति
कुंडली में पितृ दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में संबंध बिगड़ सकते हैं, शादी में देरी या वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती है.
उपाय: हर अमावस्या को पितरों के लिए जल और तिल अर्पित करें, ब्राह्मण को भोजन कराएं और पिंडदान करें.
– ग्रहों का गोचर और दशा-अंतर्दशा
कई बार सही समय पर विवाह न होना या शादी के बाद संबंध खराब होना ग्रहों की चाल के अनुसार भी होता है. शुक्र और चंद्रमा का कमजोर होना भावनात्मक अस्थिरता और रिश्तों में दरार ला सकता है.
उपाय: चंद्रमा को मजबूत करने के लिए सोमवार को व्रत रखें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. शुक्र के लिए सफेद वस्त्र पहनें और सुगंधित चीजें दान करें.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने के लिए शनिवार का दिन चुनें, जानें महत्व
यह भी पढ़ें : Astro Tips : लाख प्रयास के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे है धन, जानें इसके पीछे का कारण
यह भी पढ़ें : Astro Tips : हमेशा अच्छा काम करने में आ जाती है बाधाएं, फॉलो करें इन उपायों को
अगर आप बार-बार रिश्तों में विफल हो रहे हैं, तो यह केवल व्यवहार की समस्या नहीं हो सकती, बल्कि इसके पीछे ग्रहों की भी भूमिका हो सकती है. उचित ज्योतिषीय परामर्श और धार्मिक उपायों से आप जीवन में स्थिरता और प्रेम ला सकते हैं.